Jalaun News: जालौन मे यातायात माह का जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक ने किया शुभारंभ
Jalaun News: जालौन मे पुलिस लाईन उरई में यातायात माह का आयोजन किया गया ,जिसमें जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ दुर्गेश कुमार द्वारा बताया गया है कि सड़क पर वाहन चलाने से पहले यातायात नियमों का ज्ञान होना अतिआवश्यक है ।;
Jalaun News ( Pic- News Track)
Jalaun News: जालौन में 1 नवंबर को यातायात माह का शुभारंभ पुलिस लाइन में किया गया जिसका फीता काट कर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया वहीं लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि यातायातों का नियम की जानकारी होना आवश्यक है। क्योंकि जानकारी न होने से दुर्घटनाएं होती हैं। वहीं बाइक कार एवं वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना चाहिए जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
जालौन मे पुलिस लाईन उरई में यातायात माह का आयोजन किया गया ,जिसमें जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ दुर्गेश कुमार द्वारा बताया गया है कि सड़क पर वाहन चलाने से पहले यातायात नियमों का ज्ञान होना अतिआवश्यक है । यातायात नियमों का पालन करने से काफी हद तक सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है। दुर्घटनाओं से बचने के लिये लोगों को यातायात नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है । साथी जिम्मेदार लोग
यातायात माह में आमजनमानस को जागरूक करें जिससे दुर्घटनाओं को रोका जा सके । सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिये दोपहिया वाहनों पर हेलमेट अवश्य लगाकर चलें । बाइक पर तीन सवारी न बैठायें । चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट बांधे तथा नशे की हालत में गाड़ी न चलायें तथा ओवर स्पीड से बचें व अपनी साइड पर ही निर्धारित गति सीमा में वाहन चलायें ,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें ।
उन्होंने कहा कि व्यक्ति का जीवन अमूल्य होता है इसे किसी भी प्रकार की लापरवाही करके खतरे में नहीं डालना चाहिए। प्रत्येक अभिभावक एवं माता-पिता द्वारा अपने बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने की शिक्षा अवश्य देनी चाहिए। प्रचार वाहन के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई साथ ही लोगों को पंपलेट का वितरण कर यातायात के प्रति जागरूक किया गया । इस इस दौरान संभाग की परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ चिकित्सा अधिकारी एवं विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।