Jalaun News: कलेक्ट्रेट परिसर में प्रेरणा आजीविका शॉप का जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया शुभारंभ
Jalaun News: शॉप पर स्वयं सहायता समूह के बनाए प्रोडक्ट के साथ चाय नाश्ता मिलेगा।;
Jalaun News: यहां पर स्वयं सहायता समूह की ओर से तैयार किए गए प्रोडक्ट तो मिलेंगे ही चाय नाश्ता के साथ मीठा भी मिलेगा। इसकी विधिवत शुरुआत सोमवार को जिलाधिकारी चाँदनी सिंह की ओर से फीता काटकर किया गया।
जालौन के जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में प्रेरणा आजीविका शॉप एवं कैन्टीन भारत माता महिला संकुल संघ का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिला अस्पताल और अन्य सरकारी भवनों में प्रेरण कैन्टीन संचालित है। इससे अधिकारी, कर्मचारी और आम जनमानस के लिये सुविधा उपलब्ध हुई। कलेक्ट्रेट में स्थापितत यह प्रेरणा आजीविका शॉप व कैन्टीन बहुत ही सुन्दर व आकर्षक बनाई गई हैं।
प्रेरणा आजीविका शॉप पर ये सामग्री उपलब्ध रहेंगी
स्वयं सहायता समूह के द्वारा बनाये जा रहे प्रोडक्ट कैन्टीन में उपलब्ध रहेंगे जिससे यहां पर भी खरीददारी होती रहे। प्रेरणा आजीविका कैन्टीन में समोसा, खस्ता, लस्सी, चाय, बून्दी, बेसन, मेवा के लड्डू, छेना रसगुल्ला, कोल्डड्रिंग, चिप्स, नमकीन आदि उपलब्ध रहेंगे। प्रेरणा आजीविका शॉप पर आम, मिर्च, मिक्स, टेडी, लहसुन, करेला, नीबू का आचार के साथ-साथ बेसन, सततू, चना की दाल, मूंग की दाल, अरहर की दाल, मूंग की बरी, मिर्च पाउडर, हल्दी, धनियां, हींग, बुकनू, हैण्डमेड पेपर, हैण्डमेड पेन्टिग, हैण्डमेड मोमेन्टो आदि सामग्री उपलब्ध रहेंगी।
जिलाधिकारी ने प्रेरणा आजीविका कैन्टीन शॉप में बने खाद्य पदार्थों को स्वयं चख कर स्वाद लिया और गुणवत्ता को परखा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी पूनम निगम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक मोतीलाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट रामप्रकाश, उपायुक्त श्रम रोजगार अवधेश दीक्षित के अलावा स्वयं सहायता समूह की महिलायें मौजूद रही।