Jalaun News: जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मंगलवार की सुबह जेल का निरीक्षण करने पहुंचे
Jalaun News:जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार जिला कारागार पहुंचे जहां उन्होंने जेल का निरीक्षण किया। इसके बाद वे बैरकों में पहुंचे और बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।
Jalaun News: जालौन में मंगलवार की सुबह जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार जिला कारागार पहुंचे जहां उन्होंने जेल का निरीक्षण किया। इसके बाद वे बैरकों में पहुंचे और बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनने के बाद कहा कि सर्दी को देखते हुए बंदियों को कंबल वितरित किए जाएं और साथ ही जेल में अलाव की व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए। जिससे बैरकों में बंदियों को ठंड से बचाया जा सके।
आने वाले नए साल को देखते हुए जेल की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए, वहीं जेल अधीक्षक नीरज देव ने बताया कि हर माह की भांति दिसंबर माह में भी जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए हैं।
शीतलहर और सर्दी को देखते हुए कंबल और अलाव की व्यवस्था करने को कहा गया है। आने वाले नए साल में होने वाले कार्यक्रमों के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। कैदियों की बुनियादी समस्याओं खासकर बच्चों और महिलाओं की ओर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।