Jalaun News: जालौन में साइकिल का पंचर बनवा रहे किसान की आई मौत, तेज रफ्तार कार चढ़ने से दमतोड़ा
Jalaun News: हादसे के बाद हड़कंप मच गया और आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।हादसे की जानकारी तत्काल पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
Jalaun News: जालौन में देर शाम तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला जहां खेती का काम निपटाकर किसान अपने घर के लिए जा रहा था इस दौरान उसकी साइकिल पंचर हो गई और सड़क किनारे बैठकर साइकिल का पंचर बनवा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार ने किसान को रौंद दिया जिससे मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं हादसे की जानकारी परिजनों को लगते ही वह भी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के अनुसार जालौन के रामपुरा थाना अंतर्गत ग्राम जगम्मनपुर में रामपुरा रोड पर सोनी गेस्ट हाउस के सामने उसे समय हड़कप मच गया जब प्रहलाद सिंह पुत्र जगन्नाथ सिंह उम्र लगभग 42 वर्ष निवासी ग्राम हमीरपुरा थाना रामपुरा रोज की भांति खेतों से काम निपटा कर वापस अपने घर जा रहा था। इस दौरान उसकी साइकिल पंचर हो गई और वह एक दुकान पर खड़े होकर साइकिल का पंचर बनवा रहा था। दूसरी ओर सड़क पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर किसान को रौंदते हुए दुकान में घुस गई। जिसमें किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे के बाद वहां पर हड़कंप मच गया और आसपास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। हादसे की जानकारी तत्काल पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हादसे की जानकारी परिजनों को लगी तो वह भी मौके पर पहुंचे, जहां पर उनका रो-रो का बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिलने के बाद मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।