Jalaun News: परचून की दुकान में लगी आग, 10 लाख का नुकसान

जालौन जनपद में शॉर्ट सर्किट से जनरल स्टोर की दुकान में आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं दमकल की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Report :  Afsar Haq
Update: 2024-08-05 06:17 GMT

दुकान का सामान जलकर हुआ खाक (Pic: Newstrack)

Jalaun News: जालौन जनपद में शॉर्ट सर्किट के चलते जनरल स्टोर में भीषण आग लग गई। आग की लपटें देख गांव वालों ने तत्काल परिजनों को जगाया। लेकिन, आग की लपटें तेज होने की वजह से परिजन मकान के अंदर फंसे रहे। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं फायर ब्रिगेड ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया। दुकानदार ने बताया करीब 10 लाख रुपए का सामान जलकर खाक हुआ है। 

जालौन के एट थाना क्षेत्र के ग्राम विलाँया निवासी रामलाल पटेल के घर में ही जनरल स्टोर एवं अन्य सामग्री की दुकान हैं। रात को दुकान बंद करने के बाद रामलाल पटेल अपने घर सोने चला गया। इस दौरान लगभग रात के 1:00 बजे आसपास अचानक शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। आग ने धीरे-धीरे अपना विकराल रूप धारण कर लिया। जब मोहल्ले वालों को धुंआ और आग की लपटें दिखाई दी। तो मोहल्लेवालों ने तत्काल दुकानदार को जगाने की कोशिश की, लेकिन आग लगने की वजह से दुकानदार घर के अंदर ही फंसा रहा।

वहीं, ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को सूचना दी। कुछ देर बाद का फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, टीम ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद दुकान में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा सारा सामान बुरी तरह जलकर खाक हो चुका था। दुकानदार राम लाल ने बताया कि वह परचून की दुकान के साथ जनरल स्टोर, कोल्ड ड्रिंक, मोबाइल, कॉपी किताबों के साथ अन्य सामान का कारोबार करता है। दुकान में आग लगने की वजह से लगभग 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं आग किन कारणों से लगी है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो सका, जांच के बाद ही आग लगने का कारण स्पष्ट हो सकेगा 

Tags:    

Similar News