Jalaun News: जालौन में एंबुलेंस से ढोई जा रही हैं मछलियां, देखें वीडियो
Jalaun News: माधौगढ़ सर्कल के क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र बाजपेई ने कहा कि एंबुलेंस की पीछे वाली सीट जहां पर मरीजों को लेटाकर अस्पताल पहुंचाया जाता है, वहां से तीन बोरे में मछलियां बरामद हुई है।;
Jalaun News: सरकार द्वारा चलाई गई मरीजों व घायलों को जीवन दान देने वाली एंबुलेंस अब तस्करी में लगी हुई है। एम्बुलेंस से अब गंभीर मरीजों को अस्पताल नहीं पहुंचाया जाता, बल्कि, जीवनदायिनी एंबुलेंस मछली तस्करी करने का जरिया बन गई है। ऐसा ही नजारा इलाके में देखने को मिला। जहां एंबुलेंस से मछलियों को बेचने के लिए ले जाया जा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो का संज्ञान लेने के बाद इस मामले में पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस को मछलियों सहित जब्त कर थाने में खड़ा कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
जांच में जुटी पुलिस
बता दें पूरा मामला जालौन के रामपुरा थाना क्षेत्र का है। शुक्रवार सुबह के वक्त 102 एंबुलेंस सड़क से बार बार निकल रही थी और इससे मछलियों को गुपचुप तरीके से दूसरे स्थान पर भेजा जा रहा था। जैसे ही इसकी भनक सुबह के वक्त घूमने वाले लोगों को लगी उन्होंने एम्बुलेंस को रोका और एंबलेंस के दरवाजे को खोलकर देखा, जहां पीछे मरीज के लेटने वाले स्टेचर पर मछलियां से भरे तीन बोरे दिखाई दिए, जिसे देखकर घूमने वाले लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। साथ ही इस बारे में पुलिसकर्मियों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच करते हुए तत्काल एंबुलेंस को जब्त कर लिया और थाने ले आई, साथ ही ड्राइवर को भी हिरासत में लेकर पूंछतांछ शुरू कर दी।
माधौगढ़ सर्कल के क्षेत्राधिकारी शैलेंद्र बाजपेई ने कहा कि एंबुलेंस की पीछे वाली सीट जहां पर मरीजों को लेटाकर अस्पताल पहुंचाया जाता है, वहां से तीन बोरे में मछलियां बरामद हुई है, इसकी जांच की जा रही है कि मछलियां कही से चोरी से तो नहीं लाई गई थी, साथ ही ड्राइवर से भी पूंछतांछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस से मछलियां ले जाने का अर्थ यही निकल रहा है कि यह चोरी की है, जांच के बाद इसमें कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि मछलियां चोरी की हुई तो इसमें मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।