Jalaun News : खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने की छापेमारी, दुकानों से लिए सैंपल को भेजा प्रयोगशाला
Jalaun News : जालौन में क्रिसमस पर्व के एक दिन पहले खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिला अधिकारी के आदेश पर अलग-अलग जगह पर छापेमारी की।
Jalaun News : जालौन में क्रिसमस पर्व के एक दिन पहले खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिला अधिकारी के आदेश पर अलग-अलग जगह पर छापेमारी की। इसके साथ ही दुकानों पर केक, पेस्ट्री, दाल और मिठाई के सहित 13 सैंपल भरकर प्रयोगशाला के लिए भेजे गए हैं। वहीं, अधिकारियों ने दुकानदारों हिदायत दी कि अगर दुकानों पर मिलावटी सामान पाया गया तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांण्डेय के आदेशानुसार खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के अभिहित अधिकारी डाॅ. जतिन कुमार सिंह के नेतृत्व में आगामी क्रिसमस पर्व पर सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु विशेष अभियान चलाकर नमूने लिए गए। जालौन तहसील में स्थित गोल्डन बेकरी प्रो. जुनैद अहमद नि. शाहगंज जालौन की बेकरी से खाद्य पदार्थ चाकलेट, केक के 02 नमूने, टेस्टी डिलाइट बेकरी प्रो. रहीस अली नि. शाहगंज जालौन की बेकरी से क्रीमरोल व पेटीज, उरई नगर पालिका से बजाज बेकर्स राजमार्ग उरई से खाद्य पदार्थ केक, चावला बेकर्स राजमार्ग उरई से केक, बजरिया में स्थित नईम की बेकरी से खाद्य पदार्थ मैदा व बन (पाव), बजरिया में स्थित फरजान शेख के परिसर से खाद्य पदार्थ केक, स्टेशन रोड़ उरई स्थित सतीश चन्द्र गुप्ता के परिसर से खाद्य पदार्थ केक, स्टेशन रोड टाउन हाल के पास स्थित श्री श्याम भोजनालय से खाद्य पदार्थ अरहर की दाल का नमूना लिया गया।
दूसरी ओर तहसील कोंच में स्थित श्री बालाजी कन्फैक्शनरी पर केक, सन्तोष कुमार के परिसर से खाद्य पदार्थ मैदा का नमूना लिया गया है। सहायक आयुक्त (खाद्य) जतिन कुमार सिंह ने बताया कि संग्रहित कुल 13 नमूनो को जांच हेतु प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने पर कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान सहायक आयुक्त (खाद्य) जतिन कुमार सिंह , मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी व खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रेम कुमार त्रिपाठी, अनिल कुमार शंखवार, सुनील कुमार, कन्हैया लाल यादव, महेश प्रसाद मौजूद रहे।