Jalaun News : ज्वैलर्स की दुकान से ग्राहक बनकर आए चोर ने पार किए 8 लाख रुपए जेवर, घटना सीसीटीवी में कैद, जांच में जुटी पुलिस
Jalaun News : जालौन में सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां दिनदहाड़े एक दुकान में ग्राहक बनकर आए टप्पेबाज चोर समान देखने के बहाने लाखों रुपए की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए।
Jalaun News : जालौन में सनसनीखेज वारदात सामने आई। यहां दिनदहाड़े एक दुकान में ग्राहक बनकर आए टप्पेबाज चोर समान देखने के बहाने लाखों रुपए की ज्वेलरी लेकर फरार हो गए। दुकानदार ने जब समान पर देखा तो उसके होश उड़ गए। घटना की जानकारी लगते ही आसपास के दुकानदार की भीड इकट्ठा हो गई। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, उरई शहर कोतवाली क्षेत्र के गोपालगंज इलाके में बेखौफ टप्पेबाज चोरों ने दिन दहाड़े सर्राफ की दुकान से लाखों रुपए की ज्वेलरी पार कर दी। बताया गया कि दुकान पर ग्राहक बनकर आए शातिर चोरों ने दुकानदार को बातों में उलझा कर एक डिब्बे में रखी करीब 150 ग्राम सोने की जंजीरें पार कर दी। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोरों की सारी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
उधर घटना से इलाके में अफरा तफरी मच गई और स्थानीय दुकानदारों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। स्थानीय दुकानदारों ने कहा कि पुलिस के ढुलमुल रवैया के चलते चोरों के हौसले बुलंद है और वह चोरी की वारदात को अंजाम देने में चोर कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। फिलहाल पीड़ित सुनार रामकुमार स्वर्णकार ने घटना की तहरीर पुलिस को दी। दुकानदार द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।