Jalaun News: जालौन एसबीआई के लॉकर से गायब हुए 81 लाख रुपये के जेवरात, पीड़ित ने पुलिस को सौंपी तहरीर
Jalaun News: पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को सौपी है। जिसमें बैंक कर्मियों पर जेवरात चोरी करने का आरोप लगाया है।मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड स्थित एसबीआई की सिटी ब्रांच का है।;
Jalaun News: जालौन में एसबीआई के लॉकर से 81 लाख रुपये के जेवरात गायब हो गए। बैंक कर्मियों की सूचना पर बैंक पहुंचे लॉकर मालिक ने जब लॉकर से जेवर गायब देखे तो उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने मामले की तहरीर पुलिस को सौपी है। जिसमें बैंक कर्मियों पर जेवरात चोरी करने का आरोप लगाया है।मामला उरई कोतवाली क्षेत्र के राठ रोड स्थित एसबीआई की सिटी ब्रांच का है। जहां उरई के मोहल्ला गांधीनगर निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता आनंद स्वरूप श्रीवास्तव ने गुरुवार की शाम उरई कोतवाली पहुंचकर तहरीर देते हुए बताया कि उनका लाकर नं 29 जी स्टेट बैंक आफ इण्डिया सिटी ब्रान्च राठ रोड में वर्ष 1980 से लिये हैं।
आखरी बार उन्होंने अपनी पत्नी मुन्नी देवी के साथ 13 अगस्त 2024 को लॉकर चेक किया था। जिसमें उसकी पत्नी मुन्नी सहित बड़ी बहू निधि और छोटी बहू पल्लवी के पुश्तैनी जेवर थे जिसमें 4 हार सोने के वजन 480 ग्राम लगभग, 16 सोने की चूड़ी वजन 300 ग्राम लगभग, 4 सोने की जंजीर वजन 140 ग्राम लगभग, एक सोने का बाजूबन्द लगभग 55 ग्राम, एक बंदी सोने की लगाभग 8 ग्राम, 1 नथ सोने की लगभग 6 ग्राम, तीन जोड़ी सोने के टाप्स वजन लगगभग 25 ग्राम, झाला सोने के एक जोड़ी वजन लगभग 8 ग्राम 10 सोने की अंगूठी वजन लगभग 110 ग्राम, 1 हाफ पेटी चांदी की वजन लगभग 500 ग्राम, 90 चांदी के सिक्के समस्त जेवर रखा हुआ था।
पर गुरुवार दोपहर को उनके पास बैंक कर्मी बलवान सिंह का फोन आया कि जल्दी बैंक आ जाओ। बैंक जाने पर उसे जब लाकर दिखाया गया तो वो खुला था और उसमें रखा सारा जेवर नदारत था। जिससे उसके होश उड़ गए। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है जबकि बैंक स्टाफ इस मामले में पूरी तरह से खामोश है।