Jalaun News: जालौन में गुरु के कीमती जेवर और नगदी लेकर किन्नर गायब, मचा हड़कंप, पुलिस परेशान
Jalaun News: पिछले दिनों गुरु सलमा को एक सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली जाना पड़ा। तभी मौका पाकर आयशा गुरु के लगभग दो लाख रुपए नकद और लाखों के जेवर पार कर घर से गायब हो गया।
Jalaun News: जालौन गुरु को चेला बनाकर अपने पास रखना उसे समय महंगा पड़ गया, जब गुरु एक सम्मेलन में शामिल होने के लिए बाहर गए हुए थे। उसी दौरान गुरु की सेवा खुशामद करके विश्वास जीत कर एक किन्नर अपने गुरु को लाखों रुपयों का चूना लगाकर लापता हो गया। गुरु जब सम्मेलन से वापस आए और घर में नगदी एवं सोने चांदी के जेवरात गायब देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत करते हुए मामला दर्ज करने की मांग की, जिस पर पुलिस ने जांच पड़ताल करने की बात कही।
जानकारी के अनुसार जालौन की कोंच कोतवाली के कस्बे में मोहल्ला भगतसिंह नगर की रहने वाली किन्नर गुरु सलमा के पास कुछ समय पहले उनके परिचित का व्यक्ति एक किन्नर को लेकर आए था। किन्नर का नाम आयशा निवासी वार्ड नंबर 20 मेन रोड परासिया जिला छिंदवाड़ा बताया गया। आयशा को सलमा ने अपना चेला बनाकर रख लिया था। उसके बाद गुरु की पूरी शिद्दत के साथ लगभग पांच महीने तक आयशा ने खूब सेवा कर उनका भरोसा जीत लिया।
इसी दौरान उन्हें पिछले दिनों गुरु सलमा को एक सम्मेलन में शामिल होने के लिए दिल्ली जाना पड़ा। तभी मौका पाकर आयशा गुरु के लगभग दो लाख रुपए नकद और लाखों के जेवर पार कर घर से गायब हो गया। दिल्ली के सम्मेलन से लौटने के बाद सलमा को चेले की कारस्तानी का पता चला तो उन्होंने अपने सूत्रों से आयशा का पता लगाने का प्रयास किया।
बुधवार को सलमा ने अपने साथियों के साथ पुलिस में तहरीर देकर बताया कि आयशा को सीहोर में उनके एक रिश्तेदार ने तीन दिन तक पनाह में रखा था। उन्होंने रिश्तेदार पर आयशा का सहयोग करने का आरोप लगाते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है। वही गुरु के साथ चेले द्वारा की गई दगाबाजी से किन्नर समाज में आक्रोश पनप रहा है।