Jalaun News: जालौन मे लोकसभा के सत्र के दौरान अमित शाह के बयान पर भड़के सपाई, किया प्रदर्शन जमकर की नारेबाजी

Jalaun News: जालौन में सपाइयों में रोष देखने को मिला। उरई के अम्बेडकर चौराहे पर एकत्रित हुए सिपाहियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की वहीं उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह की इस्तीफा की भी मांग की;

Report :  Afsar Haq
Update:2024-12-19 19:36 IST

Jalaun News (Pic- Newstrack)

Jalaun News: जालौन लोकसभा सत्र के दौरान गृहमंत्री अमित शाह द्वारा दिये गए बयान को लेकर जालौन में सपाइयों में रोष देखने को मिला। उरई के अम्बेडकर चौराहे पर एकत्रित हुए सिपाहियों ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की वहीं उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह की इस्तीफा की भी मांग की उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह का बयान संकीर्ण मानसिकता का उदाहरण है यदि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया तो वह सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करेंगे वही सपाईयों ने बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यपन भी किया।

बता दें कि गुरुवार को जालौन के जिला मुख्यालय उरई के अंबेडकर चौराहे पर दर्जनों की संख्या में समाजवादी कार्यकर्ता एकजुट हुए जहां उन्होंने भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा लोकसभा सत्र के दौरान बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर लेकर दिए गए बयान की जमकर निंदा की उन्होंने गृहमंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए इस्तीफा की मांग की साथी उन्होंने कहा कि गृहमंत्री का

यह अभियान ओछ मानसिकता का उदाहरण है जो कि समाज के लिए ठीक नहीं है उन्होंने कहा कि यदि गृहमंत्री इस्तीफा नहीं देते हैं तो समाजवादी कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे सपा नेत्री रश्मि पाल ने कहा अमित शाह का दिया हुआ बयान नंदिनी है उन्होंने कहा कि जितनी बार अंबेडकर अंबेडकर कहते हैं अगर राम राम का लेते तो उन्हें मुक्ति मिल जाती अमित शाह लोकतंत्र की हत्या करने के लिए लगे हुए अगर उन्होंने अपना इस्तीफा नहीं दिया तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे रश्मि पाल ने कहा कि आज जो हमें अपनी बात रखने की आजादी मिली है वह बाबा साहेब के संविधान से मिली है।

Tags:    

Similar News