Jalaun News: क्यों साड़ी का फंदा बनाकर लटक गई वह, पति, सास-ससुर कोई नहीं था घर पर

Jalaun News: संदिग्ध अवस्था में विवाहिता ने साड़ी का फंडा के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी। सीओ व कोतवाल ने किया घटनास्थल मुआयना, फील्ड यूनिट ने भी साक्ष्य जुटाए। जांच अभी जारी है।;

Report :  Afsar Haq
Update:2024-12-09 18:56 IST

विवाहिता ने साड़ी का फंडा के फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी: Photo- Newstrack

Jalaun News: जालौन मे संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने अपने कमरे में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों ने शोक लटकते हुए देखा तो दहशत फैल गई, वहीं सूचना पर पहुंची सीओ व कोतवाल ने मौके पर मौका मुआयना किया। फील्ड यूनिट की टीम ने भी मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मृतक के परिजनों को भी सूचना दी वह भी मौके पर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार जालौन की कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चंदुर्रा निवासी विवाहता महिला रिया (24) पत्नी धीरज राठौर ने संदिग्ध हालत में अपने कमरे में पंखे से साड़ी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि महिला ने सुबह अपने लड़का धुव्र (4) को तैयार कर स्कूल भेजा। ससुर व पति खेत पर चिड़िया लगाकर फसल में वर्षा कर रहा थे। सास उनके लिए टिपन में भोजन लेकर खेत पर गई थी। महिला घर में अकेली थी, तभी उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस कर रही जांच 

घटना की सूचना मिलते ही सीओ अर्चना सिंह व कोतवाल अरुण कुमार राय मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। फील्ड यूनिट ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए है। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की शादी वर्ष 2019 में हुई थी। मायका कैलिया थाना क्षेत्र के ग्राम बेड़ा है। घटना को लेकर मृतका के मायके पक्ष द्वारा पुलिस को तहरीर भी दे दी गई है। सीओ का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। घटना की गम्भीरता से जांच की जा रही है।

Tags:    

Similar News