मितरों! अब कश्मीर में जाकर करें ये काम, नहीं होगी कोई प्रॉबलम

परम्परागत कश्मीरी दावत को वाज़वान कहा जाता है। कहते हैं कि हर कश्मीरी की ये ख़्वाहिश होती है कि ज़िन्दगी में एक बार, कम से कम, अपने दोस्तों के लिये वो वाज़वान परोसे। कुल मिलाकर कहा जाये तो कश्मीर हिन्दू और मुस्लिम संस्कृतियों का अनूठा मिश्रण है।;

Update:2019-08-09 16:03 IST
मितरों! अब कश्मीर में जाकर करें ये काम, नहीं होगी कोई प्रॉबलम

कश्मीर: केंद्र सरकार ने बड़ी पहल करते हुए जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटा दिया है। ऐसे में जहां कुछ लोग इसके समर्थन में हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो सरकार के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं। वैसे कश्मीर घाटी बेहद सुंदर जगह है। प्रकृति कश्मीर पर काफी मेहरबान हैं। ऐसे में अगर आप यहां छुट्टियां बिताने का प्लान बना रहे हैं तो इसमें देर न करें और झटपट अपना प्लान बनाएं।

आइए, जानते हैं घाटी की कुछ अनोखी जगहों के बारे, जहां आप अपनी छुट्टियां एंजॉय कर सकते हैं:

कश्मीर की फ़ेमस चीजें

कश्मीर से कुछ यादगार वस्तुएं ले जानी हों तो यहां कई सरकारी एंपोरियम हैं। अखरोट की लकड़ी के हस्तशिल्प, पेपरमेशी के शो-पीस, लेदर की वस्तुएं, कालीन, पश्मीना एवं जामावार शाल, केसर, क्रिकेट बैट और सूखे मेवे आदि पर्यटकों की खरीदारी की खास वस्तुएं हैं।

यह भी पढ़ें: आर्टिकल 370 से बॉलीवुड को मिली बड़ी राहत, इस फिल्म पर काम शुरु

लाल चौक क्षेत्र में हर तरह के शॉपिंग केंद्र है। खानपान के शौकीन पर्यटक कश्मीरी भोजन का स्वाद जरूर लेना चाहेंगे। बाजवान कश्मीरी भोजन का एक खास अंदाज है।

यह भी पढ़ें: मर्दों वाली बात! बस करो ये कम, 2 सेकंड में होगा पार्ट्नर का ‘मूड ऑन’

इसमें कई कोर्स होते है जिनमें रोगन जोश, तबकमाज, मेथी, गुस्तान आदि डिश शामिल होती है। स्वीट डिश के रूप में फिरनी प्रस्तुत की जाती है। अंत में कहवा अर्थात कश्मीरी चाय के साथ वाजवान पूर्ण होता है।

काफी खूबसूरत होते हैं कश्मीरी लोग

भारत की आज़ादी के समय कश्मीर की वादी में लगभग 15 % हिन्दू थे और बाकी मुसल्मान। आतंकवाद शुरु होने के बाद आज कश्मीर में सिर्फ़ 4 % हिन्दू बाकी रह गये हैं, यानि कि वादी में 96 % मुस्लिम बहुमत है। ज़्यादातर मुसल्मानों और हिन्दुओं का आपसी बर्ताव भाईचारे वाला ही होता है। कश्मीरी लोग काफी खूबसूरत होते हैं।

घाटी की संस्कृति

यहां की सूफ़ी-परम्परा बहुत विख्यात है, जो कश्मीरी इस्लाम को परम्परागत शिया और सुन्नी इस्लाम से थोड़ा अलग और हिन्दुओं के प्रति सहिष्णु बना देती है। कश्मीरी हिन्दुओं को कश्मीरी पंडित कहा जाता है और वो सभी ब्राह्मण माने जाते हैं। सभी कश्मीरियों को कश्मीर की संस्कृति, यानि कि कश्मीरियत पर बहुत नाज़ है।

यह भी पढ़ें: मर्द बनने के चक्कर में होती हैं ये 10 गलतियां, फिर बीवी देती है गालियां

वादी-ए-कश्मीर अपने चिनार के पेड़ों, कश्मीरी सेब, केसर (ज़ाफ़रान, जिसे संस्कृत में काश्मीरम् भी कहा जाता है), पश्मीना ऊन और शॉलों पर की गयी कढ़ाई, गलीचों और देसी चाय (कहवा) के लिये दुनिया भर में मशहूर है। यहां का सन्तूर भी बहुत प्रसिद्ध है।

कश्मीरियों की खुशहाली को आतंकवाद ने दिया धक्का

आतंकवाद से इन सभी को और कश्मीरियों की खुशहाली को बहद धक्का लगा है। कश्मीरी व्यंजन भारत भर में बहुत ही लज़ीज़ माने जाते हैं। नोट करें कि ज़्यादातर कश्मीरी पंडित मांस खाते हैं। कश्मीरी पंडितों के मांसाहारी व्यंजन हैं : नेनी (बकरे के ग़ोश्त का) क़लिया, नेनी रोग़न जोश, नेनी यख़ियन (यख़नी), मच्छ (मछली), इत्यादि।

यह भी पढ़ें: संभोग से पहले महिलाओं के दिमाग में क्लिक करती हैं ये 5 बातें

कश्मीरी पंडितों के शाकाहारी व्यंजन हैं : चमनी क़लिया, वेथ चमन, दम ओलुव (आलू दम), राज़्मा गोआग्जी, चोएक वंगन (बैंगन), इत्यादि। कश्मीरी मुसल्मानों के (मांसाहारी) व्यंजन हैं : कई तरह के कबाब और कोफ़्ते, रिश्ताबा, गोश्ताबा, इत्यादि।

कश्मीरी दावत को वाज़वान कहा जाता है

परम्परागत कश्मीरी दावत को वाज़वान कहा जाता है। कहते हैं कि हर कश्मीरी की ये ख़्वाहिश होती है कि ज़िन्दगी में एक बार, कम से कम, अपने दोस्तों के लिये वो वाज़वान परोसे। कुल मिलाकर कहा जाये तो कश्मीर हिन्दू और मुस्लिम संस्कृतियों का अनूठा मिश्रण है।

Tags:    

Similar News