अपराधियों को चेतावनी दे रहे थे नए पुलिस अधीक्षक, बदमाशों ने कर दिया बड़ा कांड
समाज में दहशत पैदा करने का काम कर रहे थे। हालांकि की एक घटना में ग्रामीण जनता ने अपराधिक घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
जौनपुर : जिले में आए दिन अपराध की घटनाएं बढ़ रही है। अपराधी बेलगाम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। जनपद में जब पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर अपराधियों पर लगाम कसने की बात कर रहे थे तो दूसरी तरफ अपराधी जिले में दिन दहाड़े अपराध की घटनाओं को अंजाम देने में लगे थे। एक घटना में ग्रामीणों ने अपराधिक घटना को अंजाम देने वालों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया , लेकिन दूसरी घटना में अपराध करने के बाद बदमाश भागने में सफल रहे अब पुलिस जांच में लगी है।
यह पढ़ें....पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: अवैध शराब से भरा ट्रक बरामद, ड्राइवर गिरफ्तार
जिन्दा जलाने का प्रयास
बता दें कि थाना बदलापुर क्षेत्र स्थित सरोखनपुर गांव के पास प्राइवेट फाईनेन्सर के कर्मचारियों ने एक ट्रक चालक को पकड़ कर जिन्दा जलाने का प्रयास किया। लेकिन सफल नहीं हो सके क्योंकि ग्रामीणों ने बदमाशों को पकड़ कर थाना पुलिस के हवाले कर दिया है।
जानकारी के अनुसार जनपद आजमगढ़ से ट्रक गिट्टी लादकर मध्य प्रदेश के लिए जा रही थी। सरोखनपुर के पास कार सवार चार व्यक्तियों ने ट्रक को ओवर टेक कर रोकलिया और चालक को ट्रक से खींच कर नीचे उतार लिया।
फिर उसे आग के हवाले करने लगे तभी ग्रामीण पहुंच गये और चालक को आग से बचा लिया लेकिन पिटाई से चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के पीछे कारण ट्रक चालक द्वारा फाईनेन्सर के किस्त की धनराशि नहीं जमा करना बताया जा रहा है।
यह पढ़ें....पाकिस्तानी जेल में कैद 270 भारतीय मछुवारे, लोकसभा में उठी रिहाई की मांग
फायरिंग
दूसरी घटना जनपद मुख्यालय की है थाना लाईन बाजार क्षेत्र स्थित थाना से चन्द कदम दूरी पर स्कार्पियो सवार बदमाशों ने दिन दहाड़े असलहा से फायरिंग करते हुए एक दुकान में जम कर तोड़ फोड़ किया। फायरिंग होने से पूरे बाजार में दहशत फैल गई।घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भागने में सफल रहे।
बदमाश भागने में सफल
लेकिन थाने की पुलिस बदमाशो को भाग जाने के बाद घटना स्थल पर पहुंची अब छान बीन के नाम पर लीक पीटने मे जुटी हुई हैं। इस तरह पुलिस अधीक्षक को बदमाशों ने दो संगीन घटनाओं को अंजाम देकर अपने हौसले बुलंद किया है। इसकी चर्चा जनपद मुख्यालय में है। जनपद में लोगों की रक्षा के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है, लेकिन अपराधई बेलगाम है।
कपिल देव मौर्य,जौनपुर