Jaunpur News: एक्शन में एसपी डाॅ अजय पाल शर्मा ने किया कार्यभार ग्रहण, गोलियों की गूंज से पूर्वांचल के अपराधियों में खौफ

Jaunpur News: पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने अपराधियों को चेतावनी दे दिया। दो अपराधियों का इनकाउंट किया।

Report :  Kapil Dev Maurya
Update:2023-02-05 13:13 IST

Jaunpur News: जनपद के पुलिस अधीक्षक का कार्यभार ग्रहण करने के साथ अपने फुल फार्म में पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने अपराधियों को चेतावनी दे दिया कि अपराधियों के विरुद्ध क्या एक्शन होगा। पुलिस अधीक्षक की क्राइम मिटिंग के पश्चात थाना लाइन बाजार, स्वाट व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने एक मुठभेड़ में बावरिया गैंग के दो सदस्यो को गोली मारते हुए गिरफ्तार कर उनके पास से असलहा मोटरसाइकिल एवं लूट के जेवरात आदि बरामद करते हुए जेल को सलाखों के पीछे कैद कर दिया है।

पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार नवागत पुलिस अधीक्षक डॉ अजयपाल शर्मा ने बीती रात्रि अपराध गोष्ठी के दौरान जनपद को भयमुक्त शांत व सुरक्षित बनाने हेतु अवगत कराया गया, उसी के क्रम में अपराध के प्रभावी नियंत्रण व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के परवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक लाइन बाजार द्वारा आजमगढ़ मार्ग पर स्थित प्रसाद तिराहे पर अपराध नियत्रण हेतु सदिग्ध व्यक्तियो/वाहनो की चेकिंग की जा रही थी, उसी समय प्रभारी एसओजी, प्रभारी सर्विलांसमय टीम वहां आ गये।

अपराध व अपराधियो के रोकथाम के सम्बन्ध में आपस मे चर्चा की जा रही थी तभी मुखबिर खास से सूचना मिली की बावरिया गिरोह के बदमाश बलिया से आजमगढ़ रोड होते हुए मङियाहूं जायेंगे। इस सूचना पर पुलिस टीम प्रसाद तिराहे पर सघन चेकिंग करने लगी। कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल पर दो सवार व्यक्ति आजमगढ़ से जौनपुर की ओर आते हुए दिखाई दिये जिन्हें रुकने का इशारा किया गया तो बदमाश अपनी मोटरसाइकिल तेजी चलाते हुए चौकियाधाम जाने वाले रास्ते की तरफ मुड़ गये। मोटरसाइकिल पर बैठा पीछे वाला व्यक्ति पुलिस को जान से मारने की नियत से दो राउण्ड फायर किया, एक गोली प्र0नि0 लाइन बाजार के बुलेट फ्रूफ जैकेट पर लगी तथा एक गोली स्वाट टीम के हे0का0 गोविन्द तिवारी के दाहिने हाथ को छूते हुए निकल गयी। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा किया गया तो बदमाश भगौतीपुर गाँव की ओर जाने वाले रास्ते पर मुड़ गये तथा रास्ता खराब होने के कारण कुछ दूर जाने पर मोटर साइकिल फिसल गयी।

इस दौरान आत्मरक्षार्थ चेतावनी देते हुए पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिससे बदमाश घायल होकर गिरे पड़े थे। घायल बदमाशो से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम सोमपाल बावरिया पुत्र मुंशी निवासी अहदमगढ़ सोनारदार थाना झिंनझाना जनपद शामली व दूसरे ने अपना नाम विक्की पुत्र कालू राम निवासी खानपुर कला थाना झिंनझाना जनपद शामली बताया। जिनके पास से तमंचा कारतूस, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल, लूट की चैन व चैन बिक्री की नकदी बरामद हुई। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तारी बरामदगी के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-61/23 धारा-307/411 भादवि पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाई की गयी है।

Tags:    

Similar News