जौनपुर: प्रो निर्मला बोलीं, मानवता ही सेवा का सबसे बड़ा मंच है राष्ट्रीय सेवा योजना

राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा आर्यभट्ट सभागार में कुलपति प्रो0 निर्मला एस0 मौर्य की अध्यक्षता में कार्यक्रम अधिकारियों का पी0 एफ0 एम0 एस0 आधारभूत प्रशिक्षण, इकाई आवंटन पत्र का वितरण एवं गोद लिए गांव के 51 गरीबों को कंबल का वितरण किया गया।

Update: 2020-12-14 16:59 GMT
मानवता ही सेवा का सबसे बड़ा मंच

जौनपुर : राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा आर्यभट्ट सभागार में कुलपति प्रो0 निर्मला एस0 मौर्य की अध्यक्षता में कार्यक्रम अधिकारियों का पी0 एफ0 एम0 एस0 आधारभूत प्रशिक्षण, इकाई आवंटन पत्र का वितरण एवं गोद लिए गांव के 51 गरीबों को कंबल का वितरण किया गया। अपने संबोधन में कुलपति प्रो0 निर्मला एस0 मौर्य ने कोविड-19 में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा किए जा रहे गरीबों की सेवा के कार्यक्रमों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि मैं अपने वेतन से गरीबों की सदैव मदद करती रहूंगी। कुलपति जी ने गोद ली गई बच्ची कंचन भारती को फल एवं ड्राई फ्रूट की टोकरी एवं कंबल भी प्रदान किया।

महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारियों ने प्रतिभाग किया

वित्तअधिकारी एम0 के0 सिंह ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और पी0 एफ0 एम0 एस0 की तैयारियों के बारे में बताया । परीक्षा नियंत्रक एवं प्रभारी कुलसचिव ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत से प्रेरणा लेकर संपूर्ण वसुंधरा को सवारने का आह्वान किया। स्वागत भाषण कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार यादव ने किया। रजनीकांत एवं अनिल कुमार मौर्य ने पी0 एफ0 एम0 एस0 का प्रशिक्षण दिया, इस प्रशिक्षण में लगभग 200 महाविद्यालयों के कार्यक्रम अधिकारियों, प्राचार्य एवं प्रबंधकों ने प्रतिभाग किया।

ये भी पढ़ें: अंबेडरनगर में BJP पर बरसे अखिलेश, कहा- कृषि कानून वापस ले सरकार

इस अवसर पर डॉ अवधेश कुमार मौर्य, डॉ शशिकांत यादव, डॉ विनय वर्मा, डॉ राज बहादुर यादव, डॉ अमित यादव, नोडल अधिकारी, गाजीपुर प्राचार्य डॉ रणजीत सिंह, डॉ संतोष पांडेय डॉ राम मोहन अस्थाना, डॉ एस एन सिंह, डॉ राजश्री सिंह, डॉ प्रेम यादव, डॉ रमाशंकर यादव, कार्यालय सहायक रघुनंदन प्रसाद, मुन्ना रावत, सत्यम सुंदरम मौर्य, सुमित कुमार सिंह, सुप्रिया सिंह आदि उपस्थित रहे।

कपिल देव मौर्य

ये भी पढ़ें: कृषि कानून के खिलाफ समाजसेवी का सत्याग्रह, BHU के छात्रों ने भी खोला मोर्चा

Tags:    

Similar News