Jaunpur News: मजदूर दम्पति को ठिकाने लगाने वाला निकला खेत मालिक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Jaunpur Crime News: विधायक ने बताया कि वह मुख्यमंत्री से मिलकर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए भी अनुरोध करेंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जल्द ही पीड़ित परिवार को आवास भी मुहैया करवाया जाएगा।;
Jaunpur News in Hindi: खुटहन थाना क्षेत्र में मजदूर दंपति की सिंचाई के दौरान बिजली के झटके से हुई मौत के बाद शव को खेत के मालिक ने बासुपुर नहर पुलिया में ठिकाने लगाया था। उसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। खुटहन पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी अखिलेश सिंह को गिरफ्तार किया। खेत में लगे बिजली के करेंट की चपेट में आने से मजदूर दंपति की मौत के बाद खेत के मालिक ने भाई के साथ मिलकर शव को बोलेरो से बासुपुर नहर में ले जाकर बहा दिया था। इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने कल खुटहन थाने में घेराव भी किया था। खुटहन पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह, व उनकी टीम शामिल रही।
मौके पर पहुंचे विधायक ने मुख्यमंत्री से मदद दिलवाने का दिया आश्वासन
वहीं पीड़ित परिजनों से मिलने शाहगंज के स्थानीय विधायक रमेश सिंह ने मुलाकात करते हुए भरोसा दिया। विधायक ने बताया कि गत दिनों खेत की सिंचाई करने गए करंट से मृत अनुसूचित परिवार के किस्मती देवी जी व राम चरित्र जी के स्वजनों से मिला और मौके पर उपस्थित तहसील व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद करने का निर्देश दिया। विधायक ने बताया कि वह मुख्यमंत्री से मिलकर पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने के लिए भी अनुरोध करेंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जल्द ही पीड़ित परिवार को आवास भी मुहैया करवाया जाएगा। इस दौरान एसडीएम श्री राजेश कुमार चौरसिया, तहसीलदार श्री आशीष सिंह, बीडीओ श्री गौरवेंद्र सिंह, क्षेत्राधिकारी श्री अजित सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।