Jaunpur News: यातायात पुलिस की लापरवाही पूर्ण व्यवस्था के चलते सड़क दुर्घटना में पति पत्नी की दर्दनाक मौत
Jaunpur News: सड़क दुर्घटना में पति पत्नी की मौत की खबर बीरभानपुर गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। पूरे गाँव में मातमी सन्नाटा पसर गया। पुलिस दोनो शवों का पोस्टमार्टम कराते हुए अन्य विधिक कार्यवाई की है।
Jaunpur News: जनपद मुख्यालय स्थित थाना कोतवली क्षेत्र स्थित पॉलिटेक्निक चौराहा पर आज बुधवार की दोपहर एक भीषण दुर्घटना में पति पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है। दुर्घटना के समय महिला नीरजा सिंह 50 वर्ष की तो तत्काल मौत हो गई थी जबकि पति श्रीप्रकाश सिंह की मौत अस्पताल पहुंचने के बाद हुई है। दोनो की लाश का पोस्टमार्टम पुलिस कराते हुए अन्य विधिक कार्यवाई की है।
मिली खबर के अनुसार जनपद के थाना बक्शा क्षेत्र स्थित बीरभानपुर निवासी श्री प्रकाश सिंह अपने पत्नी नीरजा सिंह को लेकर जौनपुर मुख्यालय पर पत्नी की मां से मिलने आये थे। मिलकर घर बीरभानपुर वापस लौट रहे थे। पॉलिटेक्निक चौराहा पर ट्रैफिक इन्सपेक्टर की रिपोर्ट पर जौनपुर पुलिस ने पॉलिटेक्निक चौराहा पर जाम से बचने के लिए ओलंदगंज और मिर्जापुर मार्ग के मध्य बैरिकेटिंग करके रास्ता बन्द कर ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया है। लेकिन बैरिकेटिंग के मध्य तीन फिट का गैप भी बनाया है ताकि पैदल यात्री निकल सके।
इसी गैप से मोटरसाइकिल अनिल कुमार श्रीप्रकाश और उनकी पत्नी नीरजा को लेकर निकल रहा था तभी लखनऊ की तरफ से वाराणसी को जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को जबरदस्त टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप महिला नीरजा ने तत्काल दम तोड़ दिया जबकि पति श्रीप्रकाश अस्पताल पहुंचते ही काल के गाल में चला गया। हालांकि मोटरसाइकिल चालक बाल बाल बच गया, हल्की चोटें जरूर आयी हैं।
सड़क दुर्घटना में पति पत्नी की मौत की खबर बीरभानपुर गांव में पहुंचते ही कोहराम मच गया। पूरे गाँव में मातमी सन्नाटा पसर गया। पुलिस दोनो शवों का पोस्टमार्टम कराते हुए अन्य विधिक कार्यवाई की है। यहां बता दें कि ट्रैफिक नियमावली में चौराहा पर बैरिकेटिंग लगाने का कोई अधिकृत नियम नहीं है लेकिन यहां पर ट्रैफिक इन्सपेक्टर की रिपोर्ट पर चौराहा पर ही बैरिकेटिंग लगा दी गई है, जो पति पत्नी के मौत का कारक बन गई है। हालांकि चौराहा पर ट्रैफिक पुलिस को रहकर ट्रैफिक कन्ट्रोल का नियम है लेकिन घटना के समय पॉलिटेक्निक चौराहा पर कोई भी ट्रैफिक पुलिस मौजूद नहीं था।