Jaunpur News: धर्मापुर ब्लॉक प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव अधर में, 31 में से 29 मत समर्थन में, दो अवैध
Jaunpur News: विवादित मतों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर बंद कमरे में करीब एक घंटे तक चली बैठक के बाद भी कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिया जा सका।;
Jaunpur News (Image From Social Media)
Jaunpur News: धर्मापुर ब्लॉक प्रमुख विमलेश यादव के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव बुधवार को मतदान के बाद भी अधर में लटक गया। कुल 31 वोट डाले गए, जिनमें 29 वोट प्रस्ताव के समर्थन में पड़े, जबकि 2 वोट अवैध घोषित कर दिए गए। विवादित मतों को लेकर प्रशासनिक स्तर पर बंद कमरे में करीब एक घंटे तक चली बैठक के बाद भी कोई स्पष्ट निर्णय नहीं लिया जा सका। अंततः पूरे मामले की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है और अब अंतिम निर्णय वहीं से होगा।
ज्ञात हो कि ब्लॉक प्रमुख विमलेश यादव के खिलाफ क्षेत्र पंचायत सदस्य नीलम पाल पत्नी अजय प्रताप पाल ने 20 जनवरी को 30 से अधिक सदस्यों के हस्ताक्षर सहित अविश्वास प्रस्ताव दाखिल किया था। नियमानुसार प्रस्ताव पर 19 मार्च को बैठक आहूत की गई थी, जिसे प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया। तबीयत खराब होने और कुछ सदस्यों को नोटिस समय से न मिलने को इसका कारण बताया गया था। बाद में यह बैठक 9 अप्रैल को निर्धारित की गई।
बुधवार को आयोजित बैठक में 31 सदस्यों ने मतदान किया, जिसमें 29 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। दो मत अवैध पाए जाने के बाद स्थिति अस्पष्ट हो गई। एसडीएम पवन कुमार ने बताया कि मामले की पूरी जानकारी जिलाधिकारी को भेज दी गई है और अंतिम निर्णय उन्हीं के स्तर से लिया जाएगा।
अविश्वास प्रस्ताव को लेकर पूरे क्षेत्र में राजनीतिक सरगर्मी तेज है। समर्थक और विरोधी दोनों पक्षों में चर्चा का दौर जारी है कि दो अवैध मतों का निर्णय ब्लॉक प्रमुख की कुर्सी का भविष्य तय करेगा।