Jaunpur News: शैक्षिक उपलब्धियों के सम्मान में 'आलंबन 2025' संगोष्ठी का भव्य आयोजन
Jaunpur News: मिशन शिक्षण संवाद जौनपुर द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम चांदमारी स्थित पलक बैंक्वेट में सम्पन्न हुआ, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को सम्मानित किया गया।;
शैक्षिक उपलब्धियों के सम्मान में 'आलंबन 2025' संगोष्ठी का भव्य आयोजन (Photo- Social Media)
Jaunpur News: जौनपुर, शिक्षा क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे जनपद जौनपुर में आज 'आलंबन 2025' शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी का भव्य आयोजन किया गया। मिशन शिक्षण संवाद जौनपुर द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम चांदमारी स्थित पलक बैंक्वेट में सम्पन्न हुआ, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों को सम्मानित किया गया।
मुख्य उद्देश्य: शिक्षा का उत्थान, शिक्षक का सम्मान
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. गोरखनाथ पटेल ने अपने संबोधन में इस स्वप्रेरित पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से न केवल शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होता है, बल्कि शिक्षक वर्ग को सामाजिक सम्मान भी मिलता है।
विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी उदयभान कुशवाहा ने कहा कि इस तरह के मंच विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और शिक्षकों में उत्साह का संचार करते हैं।
टॉप रैंकर्स और शिक्षकों को मिला सम्मान
राष्ट्रीय आय आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में टॉप 10 रैंक प्राप्त करने वाले छात्रों को मंच से सम्मानित किया गया। साथ ही, शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार करने वाले ऊर्जावान नवागत शिक्षकों को भी सम्मान प्रदान किया गया।
संस्कृति और खेल में भी दिखा जौनपुर का परचम
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से शिक्षा, संस्कार और संस्कृति का संदेश दिया गया, जिसमें प्रा. वि. देवापट्टी, कंपोजिट विद्यालय गौहर, प्रा. वि. रखवा और राधे केशव विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
खेल के क्षेत्र में प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यायाम शिक्षक एवं अनुदेशक— रविचंद्र यादव, प्रियंका राजपूत, राकेश यादव सहित अन्य को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में वाराणसी से राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त रविन्द्र सिंह, सरिता राय, नीलम पाठक; भदोही से आशीष सिंह, ज्योति कुमारी, अरविंद पाल, विनोद कुमार तथा प्रयागराज से अंतरिक्ष शुक्ला और शत्रुंजय शर्मा भी शामिल हुए और अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ज्योति मिश्रा, राकेश सिंह, शिवम सिंह, सौम्या सिंह, ज्ञानेश्वर प्रजापति, रमेश यादव, केशव सिंह, मिहिर यादव, रागिनी गुप्ता, अशोक कुमार, सुजीत सोनकर, प्रभात मिश्र, उमाशंकर द्विवेदी, श्यामिनि सिंह, विभा शुक्ला, वीरेंद्र यादव, प्रेम तिवारी, अभिलाषा सिंह, नवीन सिंह, विक्रांत जायसवाल सहित अन्य ने सराहनीय भूमिका निभाई।
आभार ज्ञापन मिशन शिक्षण संवाद जौनपुर के एडमिन राजेश कुमार उपाध्याय ने किया, जबकि कार्यक्रम का संचालन नूपुर श्रीवास्तव ने सहज और प्रभावशाली तरीके से किया। आलंबन 2025 संगोष्ठी न सिर्फ एक कार्यक्रम थी, बल्कि शिक्षा की दिशा में जनपद की प्रतिबद्धता और नवाचारों को सम्मान देने की प्रेरणादायक मिसाल भी बनी।