Jewar Airport Ka Shilanyas: पीएम मोदी ने किया जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास, यूपी को बड़ी सौगात

Jewar Airport Ka Shilanyas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास कर दिया है।

Newstrack :  Network
Published By :  Shreya
Update:2021-11-25 12:01 IST

(फोटो- न्यूजट्रैक)

Jewar Airport Ka Shilanyas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) का शिलान्यास कर दिया है। यह यूपी का पांचवां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Noida International Airport) है, जबकि दिल्ली-एनसीआर में बन रहा दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है। ये एयरपोर्ट दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 72 किमी दूर होगा।

Full View


Live Updates
2021-11-25 09:01 GMT

ज्योतिरादित्य सिंधिया बोले- नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा एक मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी केंद्र होगा। इससे 1 लाख से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। जल्द ही हम अयोध्या में एक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित 17 हवाई अड्डे देखेंगे।


2021-11-25 09:00 GMT

ज्योतिरादित्य सिंधिया का संबोधन


2021-11-25 09:00 GMT



2021-11-25 08:33 GMT

जेवर पहुंचे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जेवर पहुंच चुके हैं। यहां वो एयरपोर्ट के लिए भूमि पूजन करेंगे और उसके बाद जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 

2021-11-25 06:37 GMT

1 लाख लोगों को मिलेंगे रोजगार के मौके

वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जेवर एयरपोर्ट के निर्माण से एक लाख लोगों को रोजगार के मौके मिलेंगे।

2021-11-25 06:36 GMT

2024 तक पूरा हो जाएगा पहला चरण

यूपी सरकार ने इस एयरपोर्ट के पहले चरण को पूरा करने के लिए साल 2024 का लक्ष्य रखा है। पहले चरण के विकास में कुल 10,050 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। इस एयरपोर्ट के निर्माण के लिए सरकार ने 5,845 हेक्टेयर की जमीन दी है।

2021-11-25 06:35 GMT

यूपी का 5वां एयरपोर्ट है जेवर हवाईअड्डा

बता दें कि उत्तर प्रदेश के नोएडा क्षेत्र में बन रहा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रदेश का पांचवां अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है, जबकि दिल्ली-एनसीआर का दूसरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट है।

2021-11-25 06:33 GMT

मुख्यमंत्री योगी ने पीएम का प्रकट किया आभार

सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए ट्वीट किया कि आज PM मोदी द्वारा आज विश्व के चौथे सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट, 'नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट' का शिलान्यास होगा। यह एयरपोर्ट उ.प्र. को नई वैश्विक पहचान देगा। उ.प्र., अब देश में सर्वाधिक 05 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य होगा। हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!


Tags:    

Similar News