झांसी: बीजेपी नेता अनुराग ने कहा- बजट हिन्दुस्तान को एक नई दिशा देगा

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय पर केंद्र सरकार के बजट पर संगोष्ठी की गई। केंद्र सरकार के बजट पर चर्चा में झाँसी के कई प्रतिष्ठित संगठन रहे।;

Update:2021-02-14 22:54 IST
देश और जनता के हित में रहा बजट: कमलावती

झांसी: भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय पर केंद्र सरकार के बजट पर संगोष्ठी की गई। केंद्र सरकार के बजट पर चर्चा में झाँसी के कई प्रतिष्ठित संगठन रहे।

प्रदेश उपाध्यक्ष कमलावती सिंह ने कहा कि यह बजट देश और जनता के लिए हित का बजट है। आत्मनिर्भर सर्व स्पर्शी बजट है। इसमें सभी वर्गों की चिंता की गई है। महिलाओं गरीबों किसानों सभी के लाभ को देखने के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा का बजट है। स्वास्थ्य के क्षेत्र का ध्यान रखा गया। बिचौलिया प्रथा समाप्त व बजट जल शिक्षा शोध के लिए बजट है। मजबूत अर्थव्यवस्था पर आधारित बजट है। वहीं, सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि पहला ऐसा बजट जो जनता के हित में है, जिसका हर आंकड़ा डिजिटल मैच है। स्पष्ट है यह बजट हिंदुस्तान को एक नई दिशा देगा।

जनहित बजट सरकार के तारीफ के काबिल

स्वास्थ्य जन सुख सुविधा वित्त एवं बुनियादी सुविधा का बजट जो की इस कोरोना काल में इतने देश की उतार-चढ़ाव के बाद सुंदर बजट है। सरकार 5.30 लाख करोड़ जनहित में खर्च करेगी। उधर, मेयर रामतीर्थ सिंघल ने कहा कि सेंसेक्स की उछाल बताता है कि समावेशी बजट है। इस प्रकार की देश पर करोना काल की त्रासदी में इस प्रकार का जनहित बजट सरकार के तारीफ के काबिल है। हमने बात ही नहीं विकास किया है। कई संगठनों ने बजट से खुश होकर मोदी को प्रशंसा पत्र संगठन के माध्यम से दिए। वहीं, जन सूचना अधिकार मंच, अग्रवाल समाज, छावनी व्यापार मंडल, लायंस क्लब, सेन समाज, अक्षर जन सेवा समिति, बंगाली समाज, सीपरी कालीबाड़ी, कलचुरी समाज, व्यापार मंडल छावनी, संस्कार भारती जैसे सैकड़ों संगठनों ने पत्र दिए।

ये भी पढ़ें : कन्नौज में बोले शिवपाल, सपा में साजिश करने वाले लोगों की वजह से BJP हुई मजबूत

ये सभी कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मुकेश मिश्रा, रामनरेश तिवारी, अशोक राजपूत, जय देव पुरोहित, प्रदीप सरावगी, डॉक्टर कंचन जायसवाल, संतोष सोनी, अमित साहू, गिरजा तिवारी, जगदीश साहू, मनमोहन गेड़ा, अखिलेश गुप्ता, प्रियांशु डे, शैलेंद्र प्रताप सिंह, रोहित गोठनकर, नंदकिशोर, सुमन पुरोहित, कुसुम कुशवाहा, नागेंद्र पाल, नितेश तिवारी, राहुल तिवारी, पवन गौतम, किरण वर्मा, करुणेश बाजपाई, अरुण नायक, अनुज नीखरा, ऋषि सैनी, अभिषेक जैन, जितेंद्र कुमार, धीरज मिश्रा, अनिरुद्ध दुबे, पलविंदर नंदा, आशीष उपाध्याय, प्रमोद कुशवाहा, कमलेश परिहार, मोहन सिंह यादव, देवेंद्र राय, संजीव तिवारी, बृजेश गुप्ता, उमा शंकर राय, अमित श्रीवास्तव, नीलम, सुरेश मनकानी, पंकज शुक्ला, राजेश त्रिपाठी, मयंक श्रीवास्तव, राजेंद्र बघेल, दुर्गेश, नंदिनी, नीता अवस्थी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महामंत्री अतुल जैन बंटी ने किया व आभार जिला अध्यक्ष जमुना कुशवाहा ने किया।

रिपोर्ट- बी के कुशवाहा

ये भी पढ़ें : झांसी: एक जन्म में भी नहीं निभा पा रहे साथ, इस कारण टूट रहीं शादियां

Tags:    

Similar News