झांसी मंडल ने किया 34 ट्रेनों का संचालन, 40,000 श्रमिक पहुंचे अपने गंतव्य
झाँसी मंडल सिविल प्रशासन के सहयोग से श्रमिकों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने हेतु नियमित रूप से श्रमिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। झाँसी मंडल द्वारा प्रथम श्रमिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 11 मई को किया गया।;
झाँसी: झाँसी मंडल सिविल प्रशासन के सहयोग से श्रमिकों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने हेतु नियमित रूप से श्रमिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। झाँसी मंडल द्वारा प्रथम श्रमिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 11 मई को किया गया। अब तक 34 गाड़ियों का संचालन किया जा चुका है। इन स्पेशल रेलगाड़ियों से लगभग 40,000 श्रमिक अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुके है।
ये भी पढ़ें: जल्द नहीं खत्म होगा कोरोना वायरस, जंग जीतने के लिए अपनाना होगा यह तरीका
गोरखपुर जाने वाली गाड़ियों को गोंडा और बस्ती स्टेशनों पर तथा वाराणसी जाने वाली स्पेशल रेलगाड़ी कानपुर, फतेहपुर तथा प्रयागराज स्टेशन पर ठहराव दिया गया है। वहीं बरौनी जाने वाली गाड़ी दानापुर स्टेशन पर भी ठहरेगी और इन जगहों पर पूर्व निर्धारित यात्रियों को उतरने की अनुमति होगी। गाड़ियों को अपने गंतव्य की ओर विभिन्न मार्गों से भेजा जा रहा है।
वाराणसी की ओर जाने वाली गाड़ियों को कानपुर, प्रयागराज मार्ग के अलावा बांदा-मानिकपुर रास्ते भी चलाया जा रहा है। पश्चिम तथा दक्षिण दिशाओं से आने वाली गाड़ियों की अधिकता के कारण रूट अति व्यस्त होने के समय भी झाँसी मंडल का क्रू अपने कर्तव्य का निर्वहन बेहतर रूप से कर रहा है, जिससे प्रवासियों को अपने गंतव्य तक सुरक्षित पहुंचाया जा सके। शनिवार को झाँसी मंडल से 79 ट्रेनें गुजरी जिनमें 48 गाड़ियां झांसी – कानपुर खँड से गुजरी।
ये भी पढ़ें: Invest India: निवेशकों के लिए ख़ास तैयारी, आसानी से उपलब्ध होंगी ये सुविधाएं
आईआरसीटीसी मुहैया करवा रहा है खानपान
झाँसी स्टेशन पर श्रमिकों के खानपान, स्नैक्स तथा पानी की उचित व्यवस्था की जा रही है। रेलवे के साथ-साथ आईआरसीटीसी भी खानपान देने हेतु अपना योगदान दे रहा है। यात्रियों को खान-पान देने हेतु स्टाफ के साथ-साथ स्काउटस एवं गाइडस को भी लगाया गया है, जिससे श्रमिक यात्रियों को खाद्य सामग्री का वितरण ठीक प्रकार से सुनिश्चित किया जा सके।
सामाजिक दूरी का किया जा रहा है पालन
श्रमिकों को स्टेशन पर मास्क की सुनिश्चितता के साथ सामाजिक दूरी का पालन भी किया जा रहा है, जिससे कोविड-19 के संक्रमण की संभावना को कम किया जा सके। इसके अलावा आज 23 मई को 5000 से अधिक यात्री श्रमिक स्पेशल गाड़ियों से मंडल , के विभिन्न स्टेशनों जैसे झाँसी, ग्वालियर, बांदा, छतरपुर, टीकमगढ़, उरई आदि पर पहुंचे। ये श्रमिक गाड़ियां लोक मान्य तिलक टर्मिनस मुंबई, बेंगलरू, श्री वैष्णों धाम कटरा, भरूच, लुधियाना,दादरी,रायनपाड,राजमुन्दरी आदि शहरों से आ रही हैं ।
रिपोर्ट: बी.के. कुशवाहा
ये भी पढ़ें: हॉस्पिटल से क्वारंटीन सेंटर तक: ताबड़तोड़ दौरे जारी, ये जिला कोरोना पर बेहद सख्त
उड्डयन मंत्री बोले- अगस्त से पहले शुरू हो सकती हैं अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए उड़ानें