दवाइयों के नाम पर बड़ा खेल: ट्रक में छुपा रखा था ये, STF ने देखा तो उड़ गए होश

देलखंड गांजा तस्करी का अड्डा बनता जा रहा है। कुछ दिनों पहले लखनऊ से आई एसटीएफ की टीम ने काफी मात्रा में गांजा बरामद किया था

Update: 2020-06-27 16:39 GMT

झांसी: एसटीएफ लखनऊ, नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो व सीपरी बाजार पुलिस ने ग्वालियर रोड पर स्थित राधास्वामी सत्संग आश्रम के पास दवाइयों से भरा ट्रक पकड़ लिया। ट्रक के अंदर 15 कुंटल गांजा बरामद किया गया। इस मामले में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। यह गांजा आंध्र प्रदेश से अलीगढ़ की ओर जा रहा था।

दवाइयों के नाम पर ट्रक में भरा गांजा

देलखंड गांजा तस्करी का अड्डा बनता जा रहा है। कुछ दिनों पहले लखनऊ से आई एसटीएफ की टीम ने काफी मात्रा में गांजा बरामद किया था मगर अभी तक गांजा के तस्करों को गिरफ्तार नहीं किया गया। इसी बीच फिर सूचना मिली कि आध्र प्रदेश से एक ट्रक झाँसी होते हुए अलीगढ़ की ओर जा रहा है।

ये भी पढ़ें- अल्पसंख्यकों पर डोरे डालने में जुटीं ममता, चुनावी नजरिए से शुरू कीं विकास योजनाएं

इस ट्रक में दवाइयां लदी हैं लेकिन गांजा भरा हुआ है। इस सूचना पर एसटीएफ ने उक्त ट्रक को रडार पर ले लिया। जैसे ही उक्त ट्रक ने ललितपुर पार किया तो टीम ने उसका पीछा करते हुए ग्वालियर रोड पर स्थित राधा स्वामी सत्संग आश्रम के पास पकड़ लिया।

विशाखापत्तनम से अलीगढ़ जा रहा था ट्रक

एसटीएफ द्वारा पकड़ा गया ट्रक क्रमांक आरजे 11जीए-6749 है। जब दवाओं से भर डिब्बों की तलाशी ली गई तो उसके अंदर गांजा भरा हुआ था। इस मामले में बासुदेव सिंह निवासी रैपुरा जाट थाना फरहा जिला मथुरा, रिंकू व बाबी कुमार निवासी ग्राम अहबरनपुर थाना हाथरस को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार ट्रक ने महिला को कुचला, मौत से पसरा मातम

आरोपियों ने बताया कि यह माल विशाखापट्नम/उड़ीसा से अलीगढ़ ले जा रहे थे। एसटीएफ लखनऊ टीम इन्चार्ज उपनिरीक्षक करूणेश पाण्डेय, नारकोटिक्स क्राइम ब्यूरो टीम इंचार्ज निरीक्षक अरविन्द ओझा व सीपरी बाजार पुलिस शामिल रही है।

रिपोर्ट- बी के कुशवाहा

Tags:    

Similar News