Jhansi News: मेडिकल कॉलेज में नर्स-वार्डबॉय ने की हड़ताल, डीएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

Jhansi News Today: महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज को आउटसोर्सिंग नर्सों और वार्ड बॉय ने हड़ताल कर दी। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की।

Report :  B.K Kushwaha
Update:2023-01-11 18:16 IST

मेडिकल कॉलेज में नर्स-वार्डबॉय ने की हड़ताल

Jhansi News Today: महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज को आउटसोर्सिंग नर्सों और वार्डबॉय ने हड़ताल कर दी। पांच माह से वेतन न मिलने से नाराज कर्मचारी कई घंटे तक नई बिल्डिंग के पास नारेबाजी की। सहायक प्राचार्य डॉ अंशुल जैन ने काफी देर तक उनको समझाते रहे, लेकिन बात नहीं बन गई। एक कर्मचारी ने कहा कि वेतन नहीं मिल रहा, ऐसे में मेरी शादी कैसे होगी।

हाथों तख्तियां लेकर झांसी मेडिकल कालेज में काम करने वाले आउट सोर्सिंग कर्मचारी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। किसी तख्ती पर लिखा था कि ठेका प्रणाली बंद हो तो किसी में लिखा में उनका शोषण बंद किया जाए, उन्हें पांच माह वेतन नहीं दिया जा रहा है। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर कर्मचारियों ने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। उन्होंने बताया कि जब वह वेतन मांगते हैं उन्हें आश्वासन दिया जाता है। आश्वासन मिलते-मिलते ही पांच माह बीत चुके हैं लेकिन अभी तक उन्हें वेतन नहीं मिल पा रहा है वह अपने बच्चों की फीस जमा नहीं कर पा रहे है, घर का राशन भी उधार ले-लेकर थक चुके हैं। वह जाएं तो कहां जाये। उन्होंने जिलाधिकारी से वेतन दिलाए जाने की मांग की है।

योगी सरकार को बदनाम करने की कोशिश

आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का कहना है कि ठेकेदारी प्रथा ने मेडिकल कालेज को बदनाम कर दिया है। ठेकेदार को शासन पूरा भुगतान कर रहा हैं लेकिन ठेकेदार बीच से ही पैसा गायब कर रहे हैं। ठेकेदारी प्रथा, पूरी तरह से योगी सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं। उनका कहना है कि नीचे से ऊपर तक अधिकांश अफसर पूरी तरह से भ्रष्ट हो चुके हैं। बिना कमीशन के कोई भी काम नहीं किया जा रहा है।

कैसे होगी मेरी शादी

आउटसोर्सिंग कर्मचारी अजय का कहना है कि पांच माह से वेतन नहीं मिला है। अब छठा माह चालू हो गया। मेरी आठ फरवरी को शादी होनी है। शादी में तमाम खर्च होते हैं, बिना पैसे कैसे शादी हो पाएगी। जब सैलरी मांगते हैं तो दो-तीन दिन करके बात टाल देते हैं।

''किराया दो, वरना मकान खाली करके रफू चक्कर हो जाओ''

आउटसोर्सिंग कर्मचारियों का कहना है कि वेतन से ही उनका परिवार पल रहा है। लेकिन, अगस्त से किसी भी आउटसोर्सिंग कर्मचारी को वेतन नहीं मिला है। कई कर्मचारी तो किराए के मकान में रह रहे हैं, उनको मकान मालिक किराए नहीं देने पर मकान खाली करने की धमकी दे रहे हैं। बताया गया है कि कर् कर्मचारी एेसे भी है, जो अपने बच्चों की स्कूल फीस तक नहीं भर पा रहे हैं।

''जल्द ही वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा''

मामले में मेडिकल कालेज की प्रमुख अधीक्षक डॉ सुनीता राठौर का कहना है कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन के संबंध में कागजी कार्रवाई चल रही हैं। शासन स्तर से एक क्वायरी आई है। जल्द ही उसका समाधान करके कर्मचारियों को वेतन का भगुतान करवाया जाएगा।

Tags:    

Similar News