जयप्रकाश नारायण ने सम्पूर्ण क्रांति आन्दोलन का किया नेतृत्व : श्याम सुन्दर
सपा की नीतियों से प्रभावित होकर बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने बसपा छोडकर समाजवादी पार्टी की प्रारम्भिक सदस्यता ग्रहण कर पार्टी मे शामिल हुए।
झाँसी। समाजवादी पार्टी द्वारा बबीना विधान सभा के ग्राम इटौरा(उजयान) ब्लाक चिरगांव मे लोकनायक स्व0 जय प्रकाश नारायण की 118 वीं जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी श्याम सुन्दर सिंह यादव, विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी तिलक चन्द्र अहिरवार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने की ।
लोकनायक जय प्रकाश नारायण की 118वीं जयंती
इस अवसर पर सपा की नीतियों से प्रभावित होकर बहुजन समाज पार्टी कार्यकर्ताओं ने बसपा छोडकर समाजवादी पार्टी की प्रारम्भिक सदस्यता ग्रहण कर पार्टी मे शामिल हुए। लोकनायक जयप्रकाश नारायण के 118 वीं जयंती पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी श्याम सुन्दर सिंह यादव ने श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि लोकनायक जय प्रकाश नारायण भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता थे। उन्हे विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है। इन्होने सम्पूर्ण क्रान्ति के आह्वान किया।
ये भी पढ़ेंः CM योगी की टूटी उम्मीदें: करोड़ों खर्च के बाद भी गोवंश पर खतरा, लगातार हो रही मौत
सपाईयो ने की विचार गोष्ठी
विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी तिलक चन्द्र अहिरवार ने कहा कि जय प्रकाश नारायण कांग्रेस की प्रशासनिक नीतियों के विरुद्ध थे। गिरते स्वास्थ्य के बावजूद उन्होंने बिहार में सरकारी भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन किया। वहीं, अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने कहा कि जय प्रकाश नारायण की सम्पूर्ण क्रांति आन्दोलन की तपिश इतनी भयानक थी कि केन्द्र में तानाशाही कांग्रेस सरकार को सत्ता से हाथ धोना पड़ गया था। उन्होने बताया कि जय प्रकाश नारायण जिनकी हुंकार पर नौजवानों का जत्था सड़कों पर निकल पड़ता था। आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मे वही छवि नौजवान देख रहे है और आशा कर रहे है की युवा विरोधी सरकार को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया जाये।
ये भी पढ़ेंः CBI दिलाएगी न्याय: हाथरस कांड सुलझाने पहुंची टीम, थाने से शुरू की जांच
ये लोग रहे शामिल
इस अवसर पर हेमंत श्रीवास, मानवेन्द्र अहिरवार प्रधान इटोरा,परमानंद श्रीवास पूर्व प्रधान, हरनारायण अहिरवार धाबारा, अमित अहिरवार, जयहिंद सिंह यादव पूर्व प्रधान बारेई , जगदीश श्रीवास पूर्व प्रधान उज्यान, ठाकुर दास अहिरवार बारेई, हरीश श्रीवास बराठा, सोनू राज वर्मा बराठा, चंद्रपाल सिंह यादव पच्चरगड़,डॉ विनय कुमार वर्मा, शिशुपाल यादव पच्चरगड़, मोहित श्रीवास गुलारा, अरविंद पार्षद समथर, रहीश यादव पच्चरगड़,बादाम सिंह यादव कोटेदार, राहुल यादव पठा, विजय यादव उज्यन, संतोष रायकवार,गुलाब पाल, वृषधन पाल,डॉ मोहन चतुर सिंह, ठाकुर, चरणसिंह यादव पचरगड़, हेमंत श्रीवास, अरविंद देवा, सैंकी , गोलू कश्यप मौजूद रहे । राधेलाल बौद्ध ने संचालन किया एवं अमित गौतम ने आभार व्यक्त किया।
बीके कुशवाहा
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।