झांसी वालों ने चीन के लिए दिखाया गुस्सा, कुछ इस तरह से किया विरोध

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चीन द्वारा हाल ही में किए गए कायरता पूर्ण हमले के विरोध में अब सोशल मीडिया पर ‘बायकॉट चाइना’ अभियान छेड़ दिया है।

Update:2020-06-21 19:17 IST

झाँसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने चीन द्वारा हाल ही में किए गए कायरता पूर्ण हमले के विरोध में अब सोशल मीडिया पर ‘बायकॉट चाइना’ अभियान छेड़ दिया है। विभाग संगठन मंत्री अजय यादव ने बताया कि युवाओं को जागरूक करने के लिए कानपुर प्रांत के सभी जिलों में सोशल मीडिया पर अभियान ‘बायकॉट चाइना’ चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत सभी से चीन द्वारा निर्मित सामानों और चीन द्वारा निर्मित मोबाइल ऐप डिलीट करने के लिए संदेश दिए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें: योगासन करते दिखे यूपी के अधिकारी, ऐसे किया लोगों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित

चीन को आर्थिक रूप से कर सकते हैं कमजोर

प्रांत उपाध्यक्ष अंजू गुप्ता ने कहा आज प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह इस परिस्थिति में अपने स्तर से देश के लिए जो हो सके वह सहायता प्रदान करे। वर्तमान में चीन को आर्थिक रूप से कमजोर कर अधिक नुकसान पहुंचा सकते हैं। बीटेक इकाई अध्यक्ष समरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर अनेकों छात्रों को इस मुहिम से जोड़ा जा रहा है। युवाओं की जिम्मेदारी है कि वह अपने सैनिकों के सम्मान और स्वाभिमान का मान रखते हुए चीनी उत्पादों और ऐप का बहिष्कार करें।

ये भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी दवा को मंजूरी, भारत में जल्द शुरु होगी इस इंजेक्शन की बिक्री

ये रहे शामिल

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सोशल मीडिया प्रमुख अजय शंकर तिवारी के नेतृत्व में एक समिति का गठन ‘बॉयकोट चाइना’ अभियान को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए किया गया है। सोशल मीडिया पर अनेकों छात्र छात्राओं ने ‘बायकॉट चाइना’ के पोस्टर दिखाकर इस अभियान को अपना समर्थन दिया। इनमें प्रमुख रूप से हिमांशु राय, अंकित श्रीवास्तव, विजय, अनिकेत, अंजलि, ख़ुशी, भावना, अंकिता, इशिता, सुभाष, उत्कर्ष प्रताप, शिवम्, संदीप, सिद्धांत, आकाश, आनंद, देवेश, अनुराग, विशाल, प्रखर, शिवेश, प्रशांत, श्रद्धा तिवारी, जया श्रीवास्तव, प्रतिभा मिश्रा, संजलि कुशवाहा, अंजलि कुशवाहा, साक्षी कुमारी, साक्षी वर्मा, ने भाग लिया।

वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कुशवाहा पूर्व सैनिक संस्थान के अध्यक्ष सूबेदार (आर) आर डी फ़ौजी की अध्यक्षता में उनके निवास पर चीन भारत सीमा पर शहीद हुए जवानों की आत्मा की शान्ति हेतु प्रार्थना की गई और दो मिनट का मौन धारण किया गया।

आर डी फ़ौजी ने बताया कि चीन ने अपना पड़ोसी धर्म नहीं निभाया उससे सभी प्रकार के रिश्ते बंद कर देना चाहिए और चीन से आयातित की जा रही सभी वस्तुओं पर तुरंत रोक लगा देना चाहिए। चीन बहुत ही धोखेबाज है। उसकी हर चालाकी पर पैनी नजर रखने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: चीन ने बढ़ाई हलचल: हर स्थिति के लिए तैयार सेना, सीमा पर सख्त हुई तैनाती

आर डी फौजी ने कहा कि हमारे देश की सेना पूर्णरूप से चीन को मुंह तोड़ जबाव देने में सक्षम है। पूरा देश सेना के साथ खड़ा है। बहादुरी के नाम पर हमारी सेना विश्व की सेनाओं मे नंबर एक है। इस मौके पर सूबेदार मेजर जनक सिंह, सूबेदार मेजर इंद्रपाल सिंह, सूबेदार जगदीश सिंह, नायब सूबेदार रमेश, हवलदार मातादीन, हवलदार धन सिंह, हवलदार लखन लाल, हवलदार शिवदीन, हवलदार आर के कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: योग दिवस पर अनोखी कलाकृति, आर्टिस्ट ने रेत पर दिया ये संदेश

रिपोर्ट: बी के कुशवाहा

Tags:    

Similar News