Jhansi News: 54वीं जेडीसीए डा. वृन्दावन लाल वर्मा लीग कम नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता, रेलवे कालौनी वारियर्स व रेलवे डिवीजन झांसी ने जीते मैच
Jhansi News: रेलवे कालौनी वारियर्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे 9 विकेट खोकर 164 रन का स्कोर बनाया जिसमे अविनाश 64 रन( 28 गेंद 8 चौके 3 छक्के) दीपक ने 44 रन (47 गेंद 5 चौके) आशीष यादव ने 22 रनो का योगदान दिया।;
Jhansi News: झांसी डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित 54वीं जेडीसीए डा.वृन्दावन लाल वर्मा लीग कम नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच डा अनु निगम के मुख्य आतिथ्य में रेलवे कालौनी वारियर्स व बुन्देलखण्ड युनाइटेड के मध्य खेला गया।
रेलवे कालौनी वारियर्स ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर मे 9 विकेट खोकर 164 रन का स्कोर बनाया जिसमे अविनाश 64 रन( 28 गेंद 8 चौके 3 छक्के) दीपक ने 44 रन (47 गेंद 5 चौके) आशीष यादव ने 22 रनो का योगदान दिया। बुन्देलखण्ड युनाइटेड की ओर से प्रीतेश ने 19 रन देकर 3,अक्षत ने 37 रन देकर 2,विशाल नथानियल ने 21 रन देकर 2 व कुनाल रायकवार ने एक विकेट लिए। लक्ष्य प्राप्त करने उतरी बुन्देलखण्ड युनाइटेड की टीम 16.1 ओवर मे 103 रन रन ही बना सकी। हिमांशु ने 27(4 चौके)व कुनाल रायकवार ने 19,मोहित ने 15 रन बनाए। शेष बल्लेबाज विफल रहे।
प्लेयर आफ द मैच बने
रेलवे कालौनी वारियर्स की ओर से अविनाश ने 15 रन देकर 2,सतीश चंद्र ने 18 रन देकर 2,हर्ष राय 30 रन देकर 2,सोनू 14 रन देकर 2 व विजय मिश्रा ने 9 रन देकर 2 विकेट लिए। अविनाश को केनरा बैंक के मुख्य प्रबंधक बृजेश कुमार द्वारा आस्था फार्मास्यूटिकल्स प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
आज का दूसरा मैच रेलवे डिवीजन झांसी व कोलम्बस क्रिकेट क्लब के मध्य केनरा बैंक के मुख्य प्रबंधक बृजेश कुमार के मुख्य आतिथ्य में खेला गया। टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलंबस क्रिकेट क्लब 17.4 ओवर में 91 रन बनाए। रोहन डेविड 25 (3 चौके) के अलावा कोई बल्लेबाज टिक नही सका।
रेलवे डिवीजन की ओर से विकास बेंदया ने शानदार गेंद बाजी करते हुए 9 रन देकर 5 विकेट,अक्षय सेन 15 रन देकर 3 विकेट, ट्विंकल सोलंकी व अभिषेक शर्मा ने एक-एक विकेट लिए। जीत के लिए 92 रन का लक्ष्य प्राप्त करने उतरी रेलवे डिवीजन के बल्लेबाजो ने 10.5 ओवर में 2 विकेट खोकर 95 रन बनाकर जीत हासिल की। विवेक राज मिश्रा 34 (1चौके 3 छक्के) मुदस्सर खान 25 (3 छक्के)अक्षय सेन 18 रन(3 चौके 1 छक्का) ने रेलवे डिवीजन को 8 विकेट से जीत दिलाई। कोलम्बस क्रिकेट क्लब की ओर से सार्थक शुक्ला ने 7 रन देकर 2 व मो शाहिद ने एक विकेट प्राप्त किया। विकास बेंदया को जेडीसीए सदस्य अमित अग्रवाल ने आस्था फार्मास्यूटिकल्स प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया। यह जानकारी जेडीसीए सचिव अजय मिश्रा ने दी।