Jhansi News: विवेक निरंजन क्षेत्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट पर आलमपुर ने कब्जा जमाया

Jhansi News: टूर्नामेंट के ग्यारहवां मैच कोट और भांडेर के मध्य हुआ जिसमें कोट ने भांडेर को 15 -13, 12 -15, 15- 10 भांडेर को शिकस्त दी। 12 वां मैच भेल झांसी और ग्वालियर के मध्य हुआ जिसमें ग्वालियर ने भेल को 10-15,15- 13, 20 -18 से शिकायत दी

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-11-11 19:11 IST

 Jhansi News ( Pic- News Track)

Jhansi News: विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन एवं विवेक निरंजन खेल अकादमी संयुक्त तत्वधान में "विवेक निरंजन क्षेत्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट" का आयोजन कोट -बेहटा ग्राम में आयोजित किया गया। टूर्नामेंट के ग्यारहवां मैच कोट और भांडेर के मध्य हुआ जिसमें कोट ने भांडेर को 15 -13, 12 -15, 15- 10 भांडेर को शिकस्त दी। 12 वां मैच भेल झांसी और ग्वालियर के मध्य हुआ जिसमें ग्वालियर ने भेल को 10-15,15- 13, 20 -18 से शिकायत दी, टूर्नामेंट का प्रथम सेमीफाइनल आलमपुर और ब्रदर्स क्लब भांडेर के मध्य हुआ जिसमें आलमपुर ने 25-20 और 25-9 से सीधे सेटों में भांडेर को हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।

दूसरा सेमीफाइनल कोट और एसएएफ ग्वालियर के मध्य हुआ जिसमें कोट ने ग्वालियर को 25-23,25 -16 से सीधे सेटों में हराकर फाइनल में प्रवेश किया, फाइनल मैच आलमपुर और कोट के मध्य हुआ जिसमें आलमपुर ने 25-20 और 25-19 से सीधे सीटों में कोट में को हराकर विवेक निरंजन क्षेत्रीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट पर अपना कब्जा जमाया।समापन समारोह की मुख्य अतिथि एमएलसी रमा आर पी निरंजन, विशिष्ट अतिथि संतोष खरेला जिलाध्यक्ष सहकारी भारती, राजेंद्र यादव प्रधान आर्य समाज एवं अध्यक्षता पूर्व एमएलसी श्याम सुंदर परीछा ने की।सभी अतिथियों ने स्व. विवेक निरंजन के चित्र पर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए फाइनल मैच का आनंद उठाया एवं विजेता उपविजेता को ट्रॉफी प्रदान की। टूर्नामेंट के निर्णायक सतीश कंचन, राज किशोर तिवारी,छोटे लाल यादव, धीरेंद्र यादव, बद्रीप्रसाद, अशोक यादव, राजेश पटेल, आदित्य बबेले रहे।

इस अवसर पर योगेंद्र रिछरिया, लाखन सिंह यादव, महीपत सिंह निरंजन,महेंद्र निरंजन तरगुवा, अरविंद देवलिया आलमपुर, राजेंद्र श्रीवास्तव भांडेर,विनोद श्रीवास्तव भांडेर,रूद्र यादव, दीपक यादव, सौरभ निरंजन, कुणाल यादव,अमन यादव,विशाल यादव,सत्या यादव, राघवेंद्र यादव, कुलदीप यादव, भूपेंद्र यादव आदि लोगों उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विवेक निरंजन मेमोरियल फाउंडेशन के सचिव रामकिशन निरंजन ने एवं आभार विवेक निरंजन खेल अकादमी के अध्यक्ष अवधेश निरंजन ने व्यक्त किया।

Tags:    

Similar News