Jhansi News: भक्तांबर महामंडल विधान एवं 24 घंटे का पाठ सम्पन्न
Jhansi News: अक्षय का मतलब है जिसका कभी छय (नाश) ना हो, अक्षय तृतीया अपने आप में स्वयं सिद्ध मुहूर्त है कोई भी शुभ कार्य का प्रारंभ किया जा सकता है ।
Jhansi News: पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर दीनदयाल नगर झांसी में विराजमान आचार्य सिद्धांत सागर महाराज के शिष्य आचार्य सुलभ सागर महाराज एवं छुल्लक श्रीफल सागर महाराज के सानिध्य में भक्तांबर महामंडल विधान एवं 24 घंटे का पाठ तथा 48 दीपों से संगीतमय आरती अंकित शास्त्री के निर्देशन में अक्षय तृतीया दान दिवस के अवसर पर बड़े ही भक्ति भाव से संपन्न हो रही है ।
अक्षय का मतलब है जिसका कभी छय ना हो
इस अवसर पर आचार्य सुलभ सागर महाराज द्वारा अक्षय तृतीया पर्व दान दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि आज ही के दिन जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ ऋषभदेव भगवान के 12 महीने का कठिन उपवास का पारणा इक्षु (गन्ने) के रस से किया था। अक्षय का मतलब है जिसका कभी छय (नाश) ना हो
अक्षय तृतीया अपने आप में स्वयं सिद्ध मुहूर्त है कोई भी शुभ कार्य का प्रारंभ किया जा सकता है । आचार्य सुलभ सागर महाराज को आहार कराने का सौभाग्य प्रवीण कुमार जैन उरई वालों को प्राप्त हुआ।
यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर पंचायत समिति के अध्यक्ष इंजीनियर महेंद्र कुमार जैन,महामंत्री ऋषभ कुमार जैन, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश चंद जैन, कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन, समाजसेवी राजेश जैन ,आरपी जैन, सी पी जैन ,डीके जैन ,नवीन बाबू ,अरविंद जैन, सौरभ जैन ,राजीव जैन विमल जैन, अनिल जैन सहित महिला मंडल से कल्पना जैन, अनीता जैन ,किरण जैन ,सपना जैन, संध्या जैन, महिमा जैन, काव्याजैन ,आरती जैन ,कीर्ति जैन ,ममता जैन ,नम्रता जैन, नीरू जैन, रेनू जैन, इंदु जैन, रितुवाला जैन, आशा जैन आदि ने सभी कार्यक्रमों में सहभागिता की।