Jhansi News: बुंदेलखंड स्टार्ट अप उत्सव का हुआ उद्घाटन, बढ़ चढ़ कर लें भाग

Jhansi News: इन्नोवांजा एक सुनहरा मौका है छात्रों के लिए अपने कौशल व नवोन्मेष को धार देने का। संस्थान के निदेशक प्रो डॉ दीपेंद्र सिंह ने कहा कि "ऐसे आयोजनों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

Report :  B.K Kushwaha
Update:2024-04-06 16:56 IST

झांसी जिलाधिकारी अविनाश कुमार: Photo- Newstrack

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी में "बुंदेलखंड अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान" की तरफ से आयोजित किए जा रहे वार्षिक उत्सव इन्नोवांजा व 'बुंदेलखंड स्टार्ट अप उत्सव' के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ जिलाधिकारी अविनाश कुमार के द्वारा किया गया। मौके पर मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

विजेताओं को 18,000 मूल्य के पुरस्कार दिए जाएंगे

इन्नोवांजा एक सुनहरा मौका है छात्रों के लिए अपने कौशल व नवोन्मेष को धार देने का। इन्नोवांजा में हैकाथॉन का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें विजेताओं को 18,000 मूल्य के पुरस्कार दिए जाएंगे। इसके अलावा कोड ए थोन, वाटर रॉकेट, डिजाइन कांटेस्ट, पिक्सलेंस, स्कैवेंजर हंट जैसे इवेंट भी आकर्षक पुरस्कारों के साथ आयोजित किए जाएंगे। समस्त इवेंट्स का पंजीकरण इन्नोवंजा की वेबसाईट https://innovanza.iicbietjhs.in से हो रहा है। बुंदेलखंड स्टार्ट अप महोत्सव में पूरे भारत से स्टार्ट अप आमंत्रित हैं।

आयोजनों में बढ़ चढ़ कर भाग ले

बेस्ट स्टार्ट अप अवार्ड और बेस्ट आइडिया इंप्लीमेंटेड जैसे 30,000 तक के पुरस्कार का प्रावधान है। संस्थान के निदेशक प्रो डॉ दीपेंद्र सिंह ने कहा कि "ऐसे आयोजनों में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए। बीआईआईसीएफ की निदेशक प्रो डॉ शहनाज अयूब ने कहा कि "यह एक सुनहरा अवसर है अपने व्यक्तित्व में निखार लाने का।" साथ ही उन्होंने दोहराया कि उनका पूरा समर्थन छात्रों के साथ है एवम इसके विकास के लिए वे हरसंभव सहायता करने को तैयार हैं।

Tags:    

Similar News