Jhansi News: एसएनटी की धमाकेदार जीत, हार के साथ कॉमर्शियल टूर्नामेंट से बाहर

Jhansi News: इस मैच में एसएनटी ने टॉस जीत के पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया कैरिज एंड वैगन ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। जिसमें प्रदीप यादव ने 51(37) रन और जीतेन्द्र ने 30(23) रन का योगदान दिया।

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-11-17 20:23 IST

 Jhansi News ( Pic- News Track)

Jhansi News: सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट के तत्वावधान में रेलवे की अंतर विभागीय टी-20 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता से कॉमर्शियल टीम बाहर हो गई। जबकि एसएनटी और इंजीनियरिंग विभाग टीम विजयी रही है।पहला मैच एसएनटी और कैरिज एंड वैगन के बीच खेला गया। इस मैच में एसएनटी ने टॉस जीत के पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया कैरिज एंड वैगन ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। जिसमें प्रदीप यादव ने 51(37) रन और जीतेन्द्र ने 30(23) रन का योगदान दिया।

एसएनटी की तरफ से अखिलेश, जशवंत, संजय और अजय ने दो-दो विकेट लिए। 157 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएनटी ने 13.3 ओवर में हीं जीत हासिल कर ली। एसएनटी की तरफ से संजय ने 59(31) रन और जसवंत ने 30 (17) रन बनाए। कैरिज एंड वैगन की तरफ से प्रदीप और धर्मेंद्र ने 2-2 विकेट लिए। संजय यादव को आलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इंस्टीट्यूट सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा दिया गया।

वहीं, दूसरा मैच कॉमर्शियल और इंजीनियरिंग की टीमों के बीच हुआ। कॉमर्शियल की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 83 रन ही बना सकी और 14.2 ओवर में हीं ऑलआउट हो गई। बल्लेबाजी में नीरज भटनागर ने 37 (35) रन बनाए। इंजीनियरिंग की तरफ से हर्ष और राजीव ने 3-3 विकेट लिए 84 रन का लक्ष्य इंजीनियरिंग ने बिना विकेट खोए 5.1 ओवर में पा लिया और 10 विकेट से मैच जीत लिया। हर्ष ने नाबाद 27 रन और जीतेन्द्र ने नाबाद 53 रन बनाए। हर्ष ठाकुर को आलराउंड प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पीतांबरा ग्रेनाइट के चेयरमैन और समाज सेवी अतुल शर्मा और पूर्व अंतरराष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी सुबोध खांडेकर द्वारा दिया गया। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद सईद, संजीव परिहार ,बृजेंद्र यादव, नीरज वर्मा, मो शरीफ, इत्यादि मौजूद रहे।कल टूर्नामेंट में एक हीं मैच होगा जो वर्कशॉप वैगन और मेडिकल के बीच सुबह 9:00 बजे से होगा

Tags:    

Similar News