मन्दिरों का भ्रमण कर DIG ने परखी सुरक्षा व्यवस्था, अफसरों को दिये निर्देश

Jhansi News: डीआईजी ने थाना मऊरानीपुर का निरीक्षण किया। जिसमें थाना परिसर की साफ सफाई, कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, साइबर सेल, मालखाना व पत्रावलियां, त्योहार रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टरों को चेक कर निर्देश दिए।

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-07-22 17:55 IST

झांसी में मन्दिरों का भ्रमण कर डीआईजी ने परखी सुरक्षा व्यवस्था (न्यूजट्रैक)

Jhansi News: पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र कलानिधि नैथानी ने श्रावण मास के प्रथम सोमवार के मद्देनजर मऊरानीपुर क्षेत्र के केदारेश्वर शिव मन्दिर में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं के भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस प्रबन्ध, रूट व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे आदि सभी पहलुओं का जायजा लिया गया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये। डीआईजी ने रेंज के सभी क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारी व चौकी प्रभारियों को शिवालयों के आसपास लगातार भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने रेंज के सभी यूपी 112 प्रभारियों को पीआरवी वाहन कर्मियों को निर्देशित किया गया कि सभी रूट चार्ट के अनुसार लगातार भ्रमणशील रहेगें व सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ित को हरसम्भव मदद व सुरक्षा प्रदान करें।

मऊरानीपुर थाना का किया आकस्मिक निरीक्षण

डीआईजी ने थाना मऊरानीपुर का निरीक्षण किया। जिसमें थाना परिसर की साफ सफाई, कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, साइबर सेल, मालखाना व पत्रावलियां, त्योहार रजिस्टर सहित अन्य रजिस्टरों आदि को चेक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीआईजी ने शासन की मंशा के अनुरूप थाने का अच्छा रखरखाव, कार्यालय का बेहतर प्रबन्ध रखने के साथ ही जनता की समस्याओं का समय से निस्तारण करने, अराजक तत्वों पर नए कानून के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

डीआईजी ने लोगों से की वार्ता

डीआईजी ने मऊरानीपुर क्षेत्र के मिश्रित आबादी, मुख्य बाजार, मन्दिर/शिवालयों आदि प्रमुख स्थानों पैदल भ्रमण व पैदल गश्त कर लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया। साथ ही उन्होंने लोगों से वार्ता की।


डीआईजी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर सुनी जन समस्याएं

मण्डलायुक्त विमल कुमार दुबे व पुलिस उपमहानिरीक्षक, झांसी परिक्षेत्र, कलानिधि नैथानी सोमवार को मऊरानीपुर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर सभी फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण विधिक निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। डीआईजी ने राजस्व, भूमि विवाद के मामलों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम के द्वारा स्थलीय निरीक्षण कराकर विवादों का नियमानुसार त्वरित एवं वैधानिक निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई हुई जनशिकायतों के निस्तारण हेतु थाना पुलिस को सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित करते हुए संयुक्त टीम बनाकर पीड़ितों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, क्षेत्राधिकारी मऊरानीपुर लक्ष्मीकान्त गौतम एवं अन्य राजस्व व पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

Tags:    

Similar News