Jhansi News: बढ़ते क्राइम पर पुलिस कप्तान ने कई थानेदारों को लगाई फटकार

Jhansi News: बैठक में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, एसपी देहात गोपीनाथ सोनी, सीओ सिटी रामवीर सिंह, सीओ सदर स्नेहा तिवारी, सीओ यातायात आकाश अग्रिहरी आदि लोग मौजूद रहे।

Report :  Gaurav kushwaha
Update: 2024-07-22 05:58 GMT

Jhansi News (Pic: Newstrack)

Jhansi News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने बढ़ते क्राइम पर कई थानेदारों को फटकार लगाई। उन्होंने थानेदारों से स्पष्ट कहा कि वह अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाए। सुधार न लाने पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने लंबित विवेचनाओं व जनशिकायतों को निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने मासिक अपराधों की समीक्षा की। एसएसपी ने अपराधियों के खिलाफ गैंगेस्टर/एनएसए की कार्रवाई करने, सोशल मीडिया पर सतर्क नजर रखने, यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने, टॉप-10 के वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने, धार्मिक स्थलों तथा कांवड यात्रा वाले मार्गों पर ड्यूटी लगाने, संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर वहाँ पिकेट लगाने व 112 की गाड़ी का प्वाइंट बनाए जाने के निर्देश दिए हैं।

एसएसपी ने अंतरप्रांतीय बॉर्डर से लगे सीमावर्ती इलाके में अवैध शराब तस्कर, जिला बदर सहित अन्य अवैध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखने, मप्र पुलिस से सामंजस्य स्थापित कर सीमावर्ती क्षेत्रों में बैरियर लगाकर चेकिंग करने के निर्देश दिए। बैठक में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, एसपी देहात गोपीनाथ सोनी, सीओ सिटी रामवीर सिंह, सीओ सदर स्नेहा तिवारी, सीओ यातायात आकाश अग्रिहरी आदि लोग मौजूद रहे।

बाइक चोर गिरफ्तार, तीन बाइक बरामद

सदर बाजार पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस मामले में दो बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी की तीन मोटर साइकिल बरामद की है। गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों को अदालत में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेजा गया।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में सदर बाजार थाना प्रभारी निरीक्षक सरिता मिश्रा, उपनिरीक्षक भगत सिंह, उपनिरीक्षक कृष्ण बिबहारी पांडेय, आरक्षी जगत पाल मय स्टॉफ के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान एक मोटर साइकिल पर सवार दो युवक निकले और उन्हे रोककर गाड़ी के कागजात मांगे, लेकिन वह कागजात नहीं दिखा पाए। दोनों को मय बाइक समेत थाना लाया गया। यहां कड़ाई से पछताछ की। पूछताछ के दौरान बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की। दोनों के निशानदेही पर दो चोरी की बाइक और बरामद की गईं।

पुलिस के मुताबिक सदर बाजार थाना क्षेत्र के भगवंतपुरा निवासी सतीश अहिरवार और राज अहिरवार को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से मोटर साइकिल क्रमांक (एमपी 08 एमसी 4628), (यूपी 93 एके 2349) व (यूपी 93 वाई 2185) बरामद की गई। पुलिस के मुताबिक दोनों युवक बाइक चोर गिरोह के सक्रिय सदस्य हैं। वह काफी दिनों से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों को अदालत में पेश किया। वहां से उन्हें जेल भेजा गया। 

Tags:    

Similar News