Jhansi Crime News: झांसी के नामी ज्वेलर पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, पैसे लिए 20 के और बेचा 18 कैरेट का गोल्ड
Jhansi Crime News: झांसी के चर्चित ज्वेलर पर एक ग्राहक ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। ग्राहक ने संबंधित मामले की शिकायत जिलाधिकारी और एसएसपी से की। साथ ही, ज्वेलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।;
Jhansi Crime News: झांसी के चर्चित ज्वेलर पर एक ग्राहक ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। ग्राहक ने संबंधित मामले की शिकायत जिलाधिकारी और एसएसपी से की। साथ ही, ज्वेलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है।
क्या है मामला?
झांसी कोतवाली क्षेत्र के छनियापुरा निवासी राहुल यादव ने डीएम को शिकायती पत्र दिया। जिसमें उन्होंने बताया कि, मानिक चौक स्थित पीएस ज्वैलर्स (PS Jewellers) से कुछ वर्षों से आभूषण खरीदता आ रहा है। आरोप है कि, हाल ही में उसने जो आभूषण ख़रीदे उनकी जांच करवाने पर वह 20 कैरेट की बजाय 18 कैरेट का गोल्ड निकला। जबकि, ज्वेलर ने कीमत 20 कैरेट के लिए। पीड़ित ने आगे कहा, अब तक उसने कई लाख के जेवर उक्त दुकान से खरीदे हैं। इनके बिल भी उसके पास है। राहुल यादव का कहना है, अब वह धोखाधड़ी करने वाले ज्वेलर के खिलाफ कार्यवाही चाहता है। ताकि, वह लोगों का भरोसा न तोड़ सके। उसे सबक मिले।