Jhansi : 20 साल पहले राशिद कालिया ने अपराध की दुनिया में रखा था कदम, ऐसे बन गया मोस्टवांटेड
Jhansi Crime News: राशिद कालिया ने 20 साल पहले अपराध की दुनिया में कदम रखा था। वर्ष 2003 में चोरी के माल समेत गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद लूटपाट, डकैती, हत्या जैसी वारदातें करना शुरू कर दी थी।;
Jhansi Crime News: यूपी एसटीएफ ने वंछित बदमाश राशिद कालिया (Rashid Kalia) को एक मुठभेड़ में मार गिराया। दरअसल, एसटीएफ की जवाबी कार्रवाई में एक गोली बदमाश राशिद के सीने के पास लगी। गंभीर रूप से घायल अपराधी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। मगर, कुछ देर बाद उसने दम तोड़ दिया। बता दें, कालिया ने झांसी में भी एक हत्याकांड को अंजाम दिया था। उस पर 1.25 लाख रुपए का इनाम घोषित था।
राशिद कालिया ने 20 साल पहले अपराध की दुनिया में कदम रखा था। वर्ष 2003 में चोरी के माल समेत गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद लूटपाट, डकैती, हत्या जैसी वारदातें करना शुरू कर दी थी।
बुन्देलखंड के महोबा का रहने वाला था राशिद कालिया
कुख्यात अपराधी राशिद कालिया मूलतः महोबा का रहने वाला था। लेकिन, अपराध की दुनिया में कदम रखने के बाद उसने अपना ठिकाना कानपुर में बना लिया था। यहां वह चिश्ती नगर के मकान में रहकर वारदात करने लगा था। वारदात में वह ज्यादातर सुपारी लेकर हत्या करता था। इसी के साथ उसने अपराधी की दुनिया में नाम कमाने के लिए बड़े-बड़े अपराधियों का दामन थामा। इसके बाद वह लूट, हत्या, चोरी, डकैती जैसी वारदातों को अंजाम देने लगा था।
चमनगंज में घूमने के दौरान की लव मैरिज
राशिद कालिया लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा था। इसी दौरान चमनगंज, बेकनगंज, गदियाना में आने -जाने के दौरान उसकी एक युवती से दोस्ती हो गई। इसके बाद राशिद ने उससे लव-मैरिज कर ली। लव-मैरिज करने के बाद राशिद उसी के साथ रहने भी लगा था। लेकिन पिंटू सेंगर हत्याकांड में नाम आने के बाद उसने कानपुर छोड़ दिया था। उसने अपना ठिकाना झाँसी को बना लिया था।
यह हैं अपराधिक रिकॉर्ड
कानपुर नगर के थाना चकेरी में अपराध क्रमांक 413/2003 में धारा 41,411,414, चकेरी थाना में अपराध क्रमांक 414/2003 में धारा 25 आर्म्स एक्ट, रेल बाजार थाना में अपराध क्रमांक 14/2006 में धारा 379,41,411,414,419,420,467,468,471 भादवि, रेल बाजार थाना में अपराध क्रमांक 18/2006 में धारा 392, 411, अनवरगंज थाना में अपराध क्रमांक 100/2007 में धारा 323, 457, 380, कानपुर नगर के थाना कटरा में अपराध क्रमांक 700/2011 में धारा 379, 394, 411,414 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट, चकेरा थाना में अपराध क्रमांक 741/2011 में धारा 394 भादवि, चकेरी थाना में अपराध क्रमांक 765/ 2015 में धारा 401 भादवि, चकेरी थाना में अपराध क्रमांक 425/2020 में धारा 147,148,149, 307,302, 34/120बी भादवि व 7 सीएलए एक्ट, के तहत मुकदमा पंजीकृत है। इसमें राशिद पर एक लाख का पुरस्कार घोषित है।
इसके अलावा झाँसी के नवाबाद थाने में भी 2009 में धारा 364ए, 302, 201 भादवि व 12/14 यूपीडीए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है और 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। इसके अलावा चकेरी थाना में अपराध क्रमांक 55/2021 में धारा 419,420 भादवि, चकेरी थाना में अपराध क्रमांक 599/ 2021 में धारा 174ए भादवि व चकेरी थाना में अपराध क्रमांक 874/2022 में धारा 420, 120बी, 506 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत है।