Jhansi News: अलग- अलग स्थानों पर सड़क हादसों में छह की मौत
Jhansi News: ट्रक की टक्कर से आपे के परखच्चे उड़े, तीन की मौत, कई घायल सवारियां लादकर मोंठ से पूंछ की ओर जा रही थी। कुछ रोज पहले एरच में भी पलटी थी डग्गामार बस।
Jhansi News: मोंठ से पूछ सवारियों से भरी टेंपो में पूंछ थाना अंतर्गत ग्राम खिल्ली के पास अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें तीन यात्रियों की मौत हो गई जबकि 9 घायल हो गए घायलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज भेजा गया। वहीं, अन्य स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोठ से सवारियों से भरी एक आपे (यूपी 93टी-3177) पूंछ की ओर आ रही थी तभी पीछे से अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे आपे के परखच्चे उड़ गए और चीख-पुकार मच गई घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे आपे में रामवती पत्नी रामकिशन, दीपिका पुत्री सुरेंद्र (7), त्रिवेणी पुत्री रमेश (10 वर्ष), प्रिंस पुत्र सुरेंद्र (4), निवासी लावन थाना समथर एवम भैया बंशकार पुत्र राजाराम बंशकार ( 35), अभिषेक पुत्र रघुनाथ निवासी टपरियन थाना ओरछा जिला निवाड़ी मध्य प्रदेश, विनय पुत्र राम अवतार (10), गीता पत्नी राम अवतार निवासी ग्राम चुर्खी जालौन (35), सोनी पत्नी अखिलेश निवासी भटपुरा थाना चिरगांव (55), एक व्यक्ति अज्ञात (60) गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस एवं प्राइवेट वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोठ भेजा गया। उपचार के दौरान गीता पत्नी राम अवतार निवासी चुर्खी जिला जालौन (35) व एक व्यक्ति अज्ञात ( 60) की मौत हो गई। हाईवे पर इतनी बड़ी घटना होने से एवं आपे के परखच्चे उड़ने से परिवहन विभाग की लापरवाही की पोल खुलती नजर आई क्योंकि मानक के अनुसार आपे में 11 सवारियों को लाद कर ले जाना कहीं ना कहीं यातायात नियमों की पूरी तरह से धज्जियां उड़ा कर इंसान की जान से खेला जा रहा है। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व भी एरच थाना अंतर्गत बेतवा एरच पुल के पास ही एक डग्गामार बस के खाई में गिर जाने से कई लोग घायल हो गए थे जबकि डग्गामार बस का ना ही बीमा था न ही फिटनेस बावजूद इसके परिवहन विभाग के कानों में जू तक नहीं रेंगी।
शादी के 20 दिन बाद युवक की मौत
एरच थाना क्षेत्र के ग्राम सगौली निवासी अरविंद कुमार फोटोग्राफर था। परिजनों के मुताबिक अरविंद कुमार अपने रिश्तेदार की शादी में 19 मई को गुरसरांय गया था। वहां से बाइक से घर लौट रहा था। गुरसरांय और खड़ैनी के बीच अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी थी जिससे वह घायल हो गया था। उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में मृतक के जीजा हरिश्चंद्र ने बताया कि अरविंद की शादी 9 मई को दतिया जिले के ग्राम काड़ौर खिरिया निवासी मनीषा के साथ हुई थी। दस दिन बाद ही 19 मई को सड़क हादसा हो गया। हादसे के दस दिन बाद यानी 29 मई को अरविंद की मौत हो गई। जिस घर में शादी के बाद बहू आने से खुशिया का माहौल था। वहां अब मातम छाया हुआ है। 8 माह पहले उसके पिता मंशाराम की मौत बीमारी के चलते हो गई थी। वहीं, बरुआसागर थाना क्षेत्र के ग्राम जरवो निवासी गनपत और ककरबई थाना क्षेत्र के ग्राम डुरमई निवासी सतेंद्र अलग- अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं में घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
ट्रेन की चपेट में आने से दो की मौत
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के बिजौली के तालाबपुरा मोहल्ले में रहने वाला आजाद परिहार बीते रोज ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गया। उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। यहां उसकी मौत हो गई। वहीं, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के मिर्जा कंपाउंड मोहल्ले में रहने वाला लालता प्रसाद भी ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।