Jhansi News: कानपुर जोन कानपुर की 66 वीं अंतर्जनपदीय प्रतियोगिता-2023 का समापन, झाँसी ने जीती चल बैजयंती शील्ड

Jhansi News: डीआईजी रेंज एवं एसएसपी ने विजेता टीम को दिया प्रशस्ति-पत्र।

Update: 2023-08-11 12:45 GMT
Jhansi Won Chal Baijayanti Shield in Kanpur's 66th Inter-State Competition

पुलिस विवेचना की गुणवत्ता को उत्कृष्ठ बनाने, वैज्ञानिक तकनीकी से साक्ष्य संकलन कर दोषी व्यक्ति को निश्चित समय में सजा दिलाये जाने आदि के दृष्टिगत पुलिस लाइन झाँसी में कानपुर जोन कानपुर की 66वीं अंतर्जनपदीय पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान फोटोग्राफी, कम्प्यूटर, एन्टी सबोटाज़ चेक, वीडियोग्राफी प्रतियोगिता-2023 का शुभारंभ पुलिस लाइन झाँसी में हुआ था। इस प्रतियोगिता में कानपुर जोन कानपुर के 08 जनपदों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जनपद झाँसी की टीम द्वारा उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर चल वैजयंती को अपने नाम किया गया।
इस प्रतियोगिता का मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी जोगेन्द्र कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस द्वारा समापन किया गया। इस अवसर पर एफएसएल झाँसी की निर्णायक टीम-भूरी सिंह, उपनिदेशक, श्रीमती शशि उपाध्याय, वैज्ञानिक अधिकारी, विपिन अशोक, ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहायक, बृजराज सिंह वैज्ञानिक सहायक, अरुण सचान प्रयोगशाला सहायक सहित कुल 10 टीम मेंबर उपस्थित रहे। उपरोक्त के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी, एएसपी झाँसी, क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती स्नेहा तिवारी, समाज सेवी एवं शिक्षा विद सुश्री नीति शास्त्री, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन झाँसी सुभाष सिंह सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।

मंदिर से दान-पात्र चोरी करने के आरोप में दो गिरफ्तार

बड़ागांव थाने की पुलिस ने मंदिर से दान-पात्र चोरी करने के आरोप में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक बाल अपचारी भी शामिल है। इसके पास से चोरी का माल बरामद किया गया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ागांव थाना की पुलिस अपराध व अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ कर रही थी, तभी सूचना मिली कि मंदिर से दान-पात्र चोरी करने वाले आरोपी पारीछा जैन को जाने वाले कच्चे रास्ते के जंगल में खड़े हैं। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर दो लोगों को पकड़ लिया। पुलिस के मुताबिक चिरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम बझेरा निवासी राहुल वर्मा, पारस वर्मा व एक बाल अपचारी शामिल है। इनके पास से मंदिर से चुराई गई दानपेटी, 870 रुपया, एक स्मार्ट फोन टच स्क्रीन, एक मोटर साइकिल आदि सामग्री बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए दोनों अभियुक्तों को अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेज दिया।

शराब के अड्डों पर दबिश, 3200 किग्रा लहन नष्ट

जिलाधिकारी व एसएसपी के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी और पुलिस विभाग की टीम ने कबूतरा डेरा नयाखेड़ा पर दबिश दी। इस दौरान शीला, ऋषि, सुनील मौके से भाग गई। इनके पास से चार सौ लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। साथ ही 16 ड्रमों में से करीब 3200 किग्रा लहन नष्ट किया गया। छापेमार टीम में बबीना थाना प्रभारी निरीक्षक रणविजय सिंह, उपनिरीक्षक अजय कुमार, कांस्टेबल धर्मवीर सिंह, रामबाबू, महिला आरक्षी दिव्या शुक्ला, आबकारी निरीक्षक प्रथम शिशुपाल सिंह, मुख्य आरक्षी आबकारी सूर्यप्रकाश शुक्ला, गिरीश कुमार, जावेद खान, सुशील कुमार वर्मा और नत्थू प्रसाद आदि लोग शामिल रहे है।

Tags:    

Similar News