Jhansi News: पति को छोड़ आशिक के साथ भाग रही थी विवाहिता, वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर पकड़े गए प्रेमी-प्रेमिका
Jhansi News: परिजनों ने की धुनाई, सूचना पर पहुंची जीआरपी ने दबोचा।;
Jhansi News: कहते हैं इश्क न उम्र देखता है और न रिश्ता। कुछ ऐसा ही वाक्या वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर देखने का मिला। जहां एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी के साथ पकड़ी गई। जिसे महिला के भाई और पति ने स्टेशन पर पीटना शुरु कर दिया। जानकारी होते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और दोनों को पकड़कर थाने ले आई। जहां उनसे पूछताछ की गई।
पति पर परेशान करने का लगाया आरोप
जीआरपी थाने में मासूम बच्चे के साथ बैठी महिला का कहना है कि वह मध्य प्रदेश के भिण्ड के ग्राम लहार की रहने वाली है। जब वह 16 वर्ष की थी तभी उसकी शादी हो गई थी। शादी के बाद उसने तीन बच्चों को जन्म दिया है। महिला का आरोप है कि शादी के बाद से उसका पति उसे परेशान करता था। जिससे तंग आकर वह परेशान रहने लगा था। इसी बीच उसकी मौसेरे देवर से मुलाकात हो गई। यह मुलाकात धीरे-धीरे दोस्ती और प्यार में बदल गई।
मौसेरे देवर ने पत्नी का दिया साथ
महिला ने बताया कि 5 जुलाई को वह घर से बिना बताए हुए एक बच्चे को अपने साथ लेकर निकल पड़ी। घर से निकलने के बाद उसे कहां जाना था, इसका उसे पता नहीं था। बस वह चलती जा रही थी। चलते-चलते ट्रेन से बैंगलोर पहुंच गई। जहां उसके पास अब न तो आगे जाने के लिए रुपए थे और न ही वापस लौटने के। उसने अपने मौसेरे देवर से फोन पर सम्पर्क किया। जिस पर वह भी बैंगलोर आ गया। बैंगलोर से वह वापस लौट रहे थे। तभी झांसी रेलवे स्टेशन पर उसके भाई और पति व ससुरालियों ने उसे पकड़ लिया और ट्रेन से उतारकर उसके साथ मारपीट करने लगे। साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगे। इसकी जानकारी जीआरपी को हुई। जीआरपी मौके पर पहुंची और दोनों को पकड़कर थाने ले आई।
Also Read
अब पति के साथ नहीं रहूंगी
थाने पहुंचने पर अब महिला का कहना है कि वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती है, वह अपने मौसेरे देवर के साथ जिंदगी जीना चाहती है, क्योंकि उसके देवर ने उसके लिए बेइज्जती सही, यहां तक कि मारपीट भी सह ली। वहीं उसका सच्चा हमसफर है। वह उसके बिना नहीं रह सकती है।
पति और परिजन करना चाहते थे दोनों का कत्ल!
महिला का कहना है कि पति व उसके भाई ने जब उसे व उसके प्रेमी को पकड़ लिया था, तभी वह समझ गई थी कि यह लोग चार पहिया वाहन में डालकर ले जाते और रास्ते में कही भी हत्या कर फेंक देते हैं। महिला का कहना है कि उसका भाई पहले ही कह चुका हैं कि तुम परिजनों के लिए मर चुकी हूं।