Jhansi News: दुर्घटना में एमबीबीएस छात्र की मौत, साथी घायल, रेलिंग से टकराई थी बुलेट
Jhansi News: एमएमबीएस फाइनल वर्ष के छात्र की बाइक एक रेलिंग से टकरा गई जिससे छात्र की मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एमबीबीएस करने वाले कई छात्र मौके पर पहुंचे।
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में एमएमबीएस फाइनल वर्ष के छात्र की बाइक एक रेलिंग से टकरा गई जिससे छात्र की मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही एमबीबीएस करने वाले कई छात्र मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
राजस्थान के करौली के ग्राम लांगरा निवासी बृजेंद्र कुमार मीना झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में फाइनल ईयर का छात्र था। बीती रात वह अपने दोस्त फाइनल ईयर के छात्र विकास कुमार के साथ किस काम से बाहर गया था। देर रात दोनों बुलेट क्रमांक (यूपी62सीएम - 4328) से हॉस्टल जा रहे थे। दोनों इमरजेंसी होते हुए पोस्टमार्टम हाउस के पीछे पहुंचे तो उनकी बेकाबू बाइक सड़क किनारे फेंसिंग में फंस गई। इससे दोनों नीचे गिर गए।
सिर में गंभीर चोट होने के कारण बृजेंद्र प्रसाद मीणा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका दोस्त विकास कुमार घायल हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही एमबीबीएस छात्र मौके पर पहुंच गए। विकास कुमार जौनपुर का रहने वाला है। घायल अवस्था में विकास को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। यहां पर उसकी हालात नाजुक बनी हुई है।
एक भाई कस्टम में इंस्पेक्टर, दूसरा डॉक्टर
एमबीबीएस फाइनल ईयर के छात्र बृजेंद्र प्रसाद मीना के पिता सदानंद मीना आर्मी से सेवानिवृत्त है। इसके बाद वह सरकारी टीचर हो गए थे। बृजेंद्र तीन भाइयों में सबसे छोटा था। उसके बड़े भाई पंकज दिल्ली में कस्टम विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है, जबकि दूसरे नंबर का भाई धीरज जोधपुर एम्स में एमबीबीएस कर चुके हैं। बृजेंद्र की मौत के बाद घर के सदस्य झांसी आ गए हैं। वहीं, बुविवि चौकी प्रभारी अश्वनी दीक्षित का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जांच की जा रही है।