Jhansi News: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में कैंपस प्लेसमेंट, इतने पैकेज पर छात्र-छात्राओं का हुआ चयन
Jhansi News: बुन्देलखंड विश्विद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा अगस्त माह में कुल 11 ड्राइव का आयोजन किया, जिसमें 50 से अधिक छात्र-छात्राओं के चयन हुए। जिसमें अधिकतम पैकेज 8 लाख रुपए प्रति वर्ष और औसतन पैकेज 4.5 लाख रुपए प्रति वर्ष का रहा है।
Jhansi News: बुन्देलखंड विश्विद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा अगस्त माह में कुल 11 ड्राइव का आयोजन किया, जिसमें 50 से अधिक छात्र-छात्राओं के चयन हुए। जिसमें अधिकतम पैकेज 8 लाख रुपए प्रति वर्ष और औसतन पैकेज 4.5 लाख रुपए प्रति वर्ष का रहा है।
छात्राओं को कुलपति ने किया सम्मानित
इसके अलावा प्लेसमेंट सेल ने 2 इंटर्नशिप ड्राइव का भी आयोजन कराया, जिसमें कुल 11 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ। इसके अतिरिक्त ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने 21 अगस्त 2023 को विश्व उद्यमी दिवस पर एक परिचर्चा का आयोजन कराया। जिसमें रोबोस्पेसीज टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक अभिजीत शर्मा ने छात्र-छात्राओं को उद्यमी करियर के बारे में बताया और उसके साथ ही निबंध लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन कराया गया। जिसमें प्रथम स्थान सिमरन करनानी, दूसरे स्थान पर सृष्टि तिवारी और तीसरे स्थान पर जपनीत कौर रही। इन छात्राओं को कुलपति द्वारा सर्टिफिकेट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
प्रोफेशनल्स ने किया विद्यार्थियों से संवाद
इसके अलावा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने इंजीनियरिंग, प्रबंधन और वाणिज्य के छात्र-छात्राओं के लिए एक दिवसीय इंडस्ट्रियल ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग कम्पनी से प्रोफेशनल्स आए और छात्र-छात्राओं से सीधी परिचर्चा की और उनको भविष्य में अलग अलग रोज़गार के बारे में जानकारी दी जिसमे बैंकिंग फाइनेंस आईटी क्षेत्र की कम्पनी के उच्च प्रबंधन के प्रोफेशनल्स आए और इस प्रोग्राम भविष्य में कौशल प्रबंधन पर सामुहिक परिचर्चा कराई गई। जिसमें प्रथम स्थान कौशिक गुप्ता, दूसरे स्थान पर सृष्टि तिवारी और तीसरे स्थान पर प्राप्ति रहीं। इन सभी छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
इस अवसर पर एचसीएल टेक से अरविंद कुमार जायसवाल, मुकेश वर्मा सीएम सीपीसी महाराष्ट्र बैंक, करमिंदर घुमान ब्यूइनेस एडवाइजर बी बुल्स स्कूल्स देहरादून मौजूद रहे। टीनपी सेल के संयोजक प्रो एमएस सिंह ने बताया कि भविष्य में और अलग-अलग विभाग के छात्र-छात्राओं के लिए भी वर्कशॉप का आयोजन कराया जाएगा।
इन कंपनियों ने लिया हिस्सा
टीएनपी सेल के समन्वयक डॉ संदीप अग्रवाल ने बताया कि ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल कुलपति के मार्गदर्शन में त्रिवेणी अलमीरा, प्लेनेट स्पार्क, मेड्रोनिक्स, बायजूस, जेबीएम, पंखुरी, लर्निंग रूट्स, एसएमसी ग्लोबल, टेसलेफ सॉल्यूशन प्रा. लि. और एचडीएफसी सेल्स प्रा. लि. के प्लेसमेंट ड्राइव्स आयोजित किए गए हैं। जिसमे अधिकतम पैकेज बायजु 8 लाख, लर्निंग रूट्स 6 लाख, जेबीएम 4.5 लाख, एचडीएफसी 5 लाख रुपए प्रति वर्ष ऑफर किया गया। और 4.5 लाख रुपए प्रति वर्ष का औसत रहा। और अभी तक कुल 570$ से अधिक प्लेसमेंट हो चुके हैं और सितंबर में यूटीआई म्युचुअल फंड्स, इम्मोविदो टेक प्रालि और एयरब्लैक प्रालि की ड्राइव का आयोजन अतिशीघ्र कराया जायेगा। इस अवसर पर डॉ. संजय सिंह सेंगर, छोटू राजा, अंकित सिंह राठौर, संजय कुमार निषाद और हर्षित श्रीवास्तव मौजूद रहे।