Jhansi News: मॉडर्न स्कूल में नवनियुक्त छात्र परिषद व स्कूल सदन के पदाधिकारियों ने ली शपथ

Jhansi News: इस अवसर पर मॉडर्न गुप ऑफ इंस्टीट्युशनस के चेयरमेन डॉ॰ रोहिन विश्वनाथन एवं प्राचार्या मॉडर्न स्कूल अंशिता विश्वनाथन के द्वारा मॉडर्न स्कूल के छात्र परिषद की शपथ दिलाई।

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-07-27 14:43 IST

Jhansi News (Newstrack)

Jhansi News: मॉडर्न स्कूल सिविल लाइन झाँसी में शैक्षणिक सत्र 2024-25 का अलंकरण एवं शपथ ग्रहण समारोह बड़े ही उत्साह के साथ भारतीय परंपरा के अनुसार मनाया गया। अतिथियों ने नवनियुक्त छात्र परिषद व स्कूल सदन के पदाधिकारियों को बैज लगाकर एवं शैशे पहनाकर सम्मानित किया। विद्यार्थी परिषद का मार्च ड्रम बीट्स के साथ शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना गीत के साथ हुई जिसके बाद प्रभु के शब्द बोले गए। इस अवसर पर मॉडर्न गुप ऑफ इंस्टीट्युशनस के चेयरमेन डॉ॰ रोहिन विश्वनाथन एवं प्राचार्या मॉडर्न स्कूल अंशिता विश्वनाथन के द्वारा मॉडर्न स्कूल के छात्र परिषद की शपथ दिलाने के साथ राष्ट्र के प्रति सदैव समर्पित रहने एवं पूर्ण निष्ठा के साथ भारत के विकास में कार्य करने की शपथ दिलाई ।

यह रही मॉडर्न स्कूल की छात्र परिषद

हेड बॉय मास्टर प्रिंस प्रजापति, हेड गर्ल मिस उर्वशी साहू, वाइस हेड बॉय मास्टर सक्षम कुशवाहा, वाइस हेड गर्ल मिस तान्या शाक्य, स्पोर्ट्स कैप्टन बॉयज़ मास्टर अयान सिद्दीकी, स्पोर्ट्स कैप्टन गर्ल्स मिस कनन यादव, स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन बॉय मास्टर कृष्णा साहू, स्पोर्ट्स वाइस कैप्टन गर्ल्स मिस मानसी अग्रवाल, रेड हाउस कैप्टन मिस निशि जॉन थॉमस, रेड हाउस की वाइस कैप्टन मिस निष्ठा श्रीवास्तव, ब्लू हाउस कैप्टन मिस श्रष्टि अग्रवाल, ब्लू हाउस के वाइस कैप्टन मास्टर सत्यम वर्मा, ग्रीन हाउस कैप्टन मिस मनीशिखा कुशवाहा, ग्रीन हाउस के वाइस कैप्टन मास्टर हर्ष मिश्रा, येलो हाउस कैप्टन मिस नियाशा चौधरी, येलो हाउस की वाइस कैप्टन मिस प्रथा यादव रही।

देश और समाज के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए छात्र परिषद का गठन

इस अवसर पर मॉडर्न गुप ऑफ इंस्टीट्युशनस के संस्थापक कैप्टन अरविन्द विश्वनाथन एवं चेयरपर्सन शान्ति विश्वनाथन के साथ प्रबन्ध निर्देशक अपूर्व शुक्ला एवं प्राचार्या मॉडर्न पब्लिक स्कूल रत्ना शुक्ला ने छात्रों को बधाई दी और उन्हें याद दिलाया कि उन्हें अन्य छात्रों के लिए रोल मॉडल बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। देश और समाज के प्रति कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए छात्र परिषद का गठन किया जाता है। समारोह का समापन स्कूल गान और राष्ट्रीय गान के साथ हुआ, जिसके बाद विद्यार्थी परिषद का रिट्रीट मार्च हुआ। कार्यक्रम में सभी शिक्षक, छात्र, व अभिभावक भी उपस्थित रहे।  

Tags:    

Similar News