Jhansi News: झांसी की जनता को मिलेगा पार्किंग समस्या से निजात, ये है खास प्लान

Jhansi News: सीओ यातायात आलोक कुमार अग्रहरि ने बताया है कि झांसी शहर क्षेत्र में यातायात के सुगम संचालन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस के निर्देशन में अब एक नयी पहल के तहत त्वरित संचालन के लिये एक अलग Dedicated चैनल नम्बर-06 को संचालित किया गया है।

Report :  Gaurav kushwaha
Update: 2024-07-28 17:01 GMT

Jhansi News (Pic: Newstrack)

Jhansi News: झांसी नगर निगम के साथ समन्वय स्थापित कर झांसी शहर क्षेत्र में प्रमुख बाजारों व भीड़-भाड वाले 14 स्थलों पर वाहनों के पार्किंग हेतु पार्किंग स्थल चिन्हित किये गये है। समस्त शहर वासियों से अपील है कि अपने वाहन पार्किंग स्थल में ही खड़ा करें जिससे शहर क्षेत्र में जाम की स्थिति उत्पन्न न हो।

इन स्थानों पर बने पार्किंग स्थल

रानी महल के सामने के अन्दर तक पार्किंग, मोती लाल कॉम्पलेक्स के अन्दर, सीपरी बाजार फ्लाईओवर के नीचे, रस बहार चौराहा के आगे, प्राइवेट बसों लिये कानपुर रोड स्थित बस स्टैण्ड अन्दर, सुमित चाट शॉप के पास अमित आटा चक्की के सामने पलाईओवर के नीचे (रेलवे नगरा क्षेत्र की ओर जाने वाली आम सड़क के बहार) 6-झांसी ट्रेवल्स के सामने फ्लाईओवर के नीचे (सोयाराम ऑयल मिल के पास फोर्ड शोरूम के सामने), विशाल मेगामार्ट के बाहर, जर्मनी हॉस्पिटल, सीपरी बाजार गेट के बाहर दीवार के किनारे वाली पार्किंग केवल एपीओएस लोकेशन, महारानी लक्ष्मी बाई पार्क के बाहर समस्त गेटों पर, स्मार्ट सिटी बस स्टाप को छोडकर केवल एपीओएस लोकेशन, मिनर्वा चौक से पुलिस स्टेशन (नगर कोतवाली) की ओर किले की दीवार के किनारे तक, पशुपालन विभाग के सरकारी अस्पताल के पास, लघु सिचाई विभाग की बाउंड्री तक (मण्डी गेट नं0 01 से गेट नं0 2 के मध्य), मंडी गेट तिराहे से कब्रिस्तान की बाउंड्री बाल तक मिथला गार्डन के सामने, मैथलीशरण पार्क के गेट को छोडकर, मेडिकल गेट नं० 3 के आगे)

निर्धारित रूट पर ही दौडेंगे आटो/ई-रिक्शा

झांसी शहर क्षेत्र में बढ़ते आटो/ई-रिक्शा से उत्पन्न जाम की समस्या के दृष्टिगत आटो तथा ई-रिक्शा का रूट निर्धारित कर (कलर कोड़िग) के आधार पर आटो/ई- रिक्शा के संचालन हेतु सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी से समन्वय स्थापित कर कार्यवाही प्रचलित है।

अब नहीं रही यातायात कर्मियों के बीच संचार बाधा

सीओ यातायात आलोक कुमार अग्रहरि ने बताया है कि झांसी शहर क्षेत्र में यातायात के सुगम संचालन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस के निर्देशन में अब एक नयी पहल के तहत त्वरित संचालन के लिये एक अलग Dedicated चैनल नम्बर-06 को संचालित किया गया है। संचालन के पश्चात यातायात कर्मियों के मध्य त्वरित वेग से सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जा रहासीओ यातायात आलोक कुमार अग्रहरि ने बताया है कि झांसी शहर क्षेत्र में यातायात के सुगम संचालन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस के निर्देशन में अब एक नयी पहल के तहत त्वरित संचालन के लिये एक अलग Dedicated चैनल नम्बर-06 को संचालित किया गया है।है।

Tags:    

Similar News