Jhansi News: महिलाओं को जागरूक बना रही थी पुलिस, दादी बोलीं- मोबाइल चलाना नहीं आता, नंबर लिखकर दे दो!
Jhansi News: जनपद पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. के निर्देशन में महिला सशक्तिकरण को लेकर महिलाओं और बच्चियों को जागरुक किया। सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने अपनी टीम के साथ हेल्पलाइन नंबर 1090, वूमेन पावर लाइन के संबंध में जानकारी दी।;
Jhansi News: जनपद पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस. के निर्देशन में महिला सशक्तिकरण को लेकर महिलाओं और बच्चियों को जागरुक किया। सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने अपनी टीम के साथ हेल्पलाइन नंबर 1090, वूमेन पावर लाइन के संबंध में जानकारी दी।
महिलाओं को किया परेशान तो पड़ेगा महंगा, पुलिस ने किया जागरुक
सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बबीना कसबे में महिला सशक्तिकरण को लेकर बताया कि अगर कोई अराजक तत्व या अन्य व्यक्ति आपको परेशान करता है तो तुरंत 112, 1090 या थाने के सीयूजी नंबर पर फोन कर सूचना दें। उन्होंने सवाल करते हुए दादी से पूछा कि बहू परेशान करे तो किस नंबर पर फोन करेंगे। जबाव दादी ने बताया कि हमको मोबाइल नहीं चलाने आती है, कागज पर लिख कर दीजिए। सीओ सदर स्नेहा तिवारी ने बताया कि जब किसी घर का लड़का 8 बजे तक रात तक घूमता रहता है तो उसे घर के लोग नहीं पूछते कि कहां से आ रहा है। लेकिन अगर घर की बच्चियां समय से घर नहीं आती हैं तो परिवार परेशान होने लगते हैं।
अक्सर देखा होगा कि घर से बाहर जब बच्चियां बाहर निकलती हैं, तो स्कूल व बाजार जाती हैं। अगर कोई व्यक्ति बोली बोलता है, तो सबसे पहले अपने मां बाप को बताइए। या फिर 1090 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करिए। सीओ सदर ने महिलाओं एवं किशोरी को कानूनी जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं को समाज में बराबरी का दर्जा देने व उनकी सुरक्षा के लिए प्रयासरत है। मिशन शक्ति के तहत गांव-गांव कैंप लगाकर जागरुक किया जा रहा है।
झांसी में शर्मनाक घटना: अकेला पाकर मौसा ने भतीजी के साथ किया दुष्कर्म
Jhansi News: कोतवाली थाना क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार करते हुए मौसा लगने वाले युवक ने अपनी भतीजी के साथ दुष्कर्म किया। जिसकी शिकायत थाने की पुलिस से की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले लड़की के पिता ने थाने की पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि रिश्ते में साढ़ू लगने वाला अनिल राजपूत वर्तमान में उनके ही मोहल्ले में रहता है। आरोप है कि अनिल का उसके घर आना-जाना था। कई बार वह उसकी बेटी को पढ़ाने के नाम भी आता था। इसी दौरान उसने उनकी बेटी को अपने जाल में फंसा लिया।
पिछले दिनों जब उसकी बेटी घर में अकेली थी तभी वह उसके घर आया उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म किया। दुष्कर्म करने के बाद उसने उसकी बेटी को धमकी दी। जिस कारण वह गुमसुम रहने लगी। परिवार ने जब इसका कारण पूछा तो सारी हकीकत बेटी ने बयां कर दी। यह सुनकर परिवार के होश उड़ गए। लड़की के पिता ने इसकी शिकायत थाने की पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।