Jhansi News: रिटायर्ड बीएसएफ का जवान निकला तस्कर, हरियाणा से आंध्र ले जा रहा था शराब
Jhansi News: हरियाणा निर्मित शराब की साठ बोतल बरामद की गई है। यह शराब वह तस्करी करके आंध्र प्रदेश ले जा रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया।
Jhansi News: राजकीय रेलवे पुलिस और आरपीएफ की क्राइम विंग की टीम ने शराब की तस्करी करने के आरोप में रिटायर्ड बीएसएफ जवान को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से हरियाणा निर्मित शराब की साठ बोतल बरामद की गई है। यह शराब वह तस्करी करके आंध्र प्रदेश ले जा रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया।
राजकीय रेलवे पुलिस, रेल सुरक्षा बल और आरपीएफ की क्राइम विंग की टीम वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन संदिग्ध लोगों की तलाश में लगी थी। सूचना मिली कि सेना से सेवानिवृत्त बीएसएफ का जवान वीरंगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन के पास खड़ा है। उसके पास हरियाणा से निर्मित शराब की बोतल है। वह तस्करी करके शराब की बोतलें लाया है। इस सूचना पर गई टीम ने आंध्र प्रदेश के जिला कडप्पा के थाना प्रोधूतूर के ग्राम वाकरपेटा निवासी चमाला बेंकटा सुब्बारेड्डी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से शराब की बोतलों से भरा बैग भी कब्जे में ले लिया। बैग में अंग्रेजी शराब की 60 बोतल रखी हुई थी। यह शराब हरियाणा निर्मित है।
रेलवे पुलिस का कहना है कि उक्त आरोपी वर्ष 2023 में शराब की बोतलों समेत गिरफ्तार किया था। उसके पास से हरियाणा निर्मित शराब की 35 बोतल बरामद की गई थी। यह व्यक्ति हरियाणा से शराब की तस्करी करता है। आंध्र प्रदेश में ले जाकर बेचता है। हरियाणा में शराब की बोतल 1200 रुपये मिलती है और आंध्र प्रदेश में 2700 रुपये की बोतल बेचता है। इसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। रेलवे पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश किया। वहां से उसको जेल भेजा गया।
इस टीम को मिली है सफलता
जीआरपी के उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार, मुख्य आरक्षी वीर सिंह, आरक्षी राहुल दुबे, आरपीएफ पोस्ट के उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, आरक्षी हेमंत कुमार, क्राइम विंग के सहायक उपनिरीक्षक नवीन कुमार, मुख्य आरक्षी विजय बहादुर राम और सुरेंद्र सिंह बिष्ट शामिल रहे हैं।