Jhansi News: दबंगों का कहर: शराब के पैसे न देने पर युवक को पीटा, पुलिस की लापरवाही से बढ़ी दहशत

Jhansi News: परिजनों ने पुलिस से शिकायत भी की लेकिन पुलिस ने एक ना सुनी। आखिरकार पीड़ितों के सब्र का बांध टूट गया और वह हाथ जोड़कर चीख-चीख कर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करने लगे।;

Update:2025-03-18 08:57 IST

Jhansi News (Image From Social Media)

Jhansi News: चिरगांव थाना क्षेत्र के रामनगर में दबंगों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में हुई एक घटना ने पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। शराब के लिए पैसे देने से मना करने पर दबंगों ने एक युवक को बेरहमी से पीटा, जिसकी पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। परिजनों ने पुलिस से शिकायत भी की लेकिन पुलिस ने एक ना सुनी। आखिरकार पीड़ितों के सब्र का बांध टूट गया और वह हाथ जोड़कर चीख-चीख कर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करने लगे।

-शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

घटना के बाद पीड़ित युवक ने चिरगांव थाने में शिकायत दी, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। इस लापरवाही का फायदा उठाते हुए दबंगों ने एक बार फिर पीड़ित के घर में घुसकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने युवक को मरणासन्न अवस्था में छोड़ते हुए उसे जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।

-- हाथ जोड़कर थाने पहुंचे परिजन

गंभीर रूप से घायल युवक को उसके परिजन लहूलुहान हालत में लेकर थाने पहुंचे और पुलिस से कार्यवाही की मांग करने लगे। परिजनों की गुहार का भी पुलिस पर कोई असर नहीं हुआ। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि कुछ लोग जिंक चिक कर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। वे कह रहे हैं कि पुलिस कार्यवाही कर देती तो यह हाल नहीं होता, घायल जमीन पर पड़ा हुआ है।

मेडिकल कॉलेज में भर्ती, परिजनों में रोष

परिजनों ने घायल युवक को झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और न पुलिस प्रशासन की उदासीनता से लोग नाराज हैं।

-पुलिस पर उठ रहे सवाल

झांसी में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाएं और पुलिस की निष्क्रियता पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रही है। पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा या नहीं, यह देखने वाली बात होगी। फिलहाल, इस घटना ने झांसी में कानून-व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है।

Tags:    

Similar News