Jhansi News: रेलवे स्टेशन पर गांजा तस्कर कर रहा था एजेंट का इंतजार, फिर हो गया बड़ा कांड
Jhansi News: प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ज्योति नगर हंसारी निवासी तस्कर अर्जुन अहिरवार ने पूछताछ के दौरान बताया है कि वह गांजा की तस्करी काफी दिनों से कर रहा है।
Jhansi News: राजकीय रेलवे पुलिस और रेल सुरक्षा बल की टीम ने एक गांजा तस्कर को दबोचा है। इसके पास से दो लाख कीमत का गांजा बरामद किया गया। तस्कर ने बताया कि वह गांजा एजेंट का इंतजार कर रहा था मगर वह लेने नहीं आया। एजेंट के चक्कर में उसे दबोच लिया गया। वह काफी दिनों से गांजा की तस्करी कर रहा है। गिरफ्तार किए गए तस्कर को अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक रेलवे विपुल श्रीवास्तव, रेल सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानन्द नारायण के निर्देशन में ट्रेनो में नशीले पदार्थो की तस्करी के विरुद्ध प्रचलित अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक पंकज पाण्डेय थाना जीआरपी झाँसी व स्टेशन पोस्ट प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार कौशिक के नेतृत्व में गठित जीआऱपी / आरपीएफ टीमों ने द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुये वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी रेलवे स्टेशन से एक अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर को दबोच लिया। उसे थाना लाया गया। यहां उससे कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान तस्करी करने की बात स्वीकार की है।
'मैं तो इंतजार ही करता रहा, पकड़ लिया गया'
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के ज्योति नगर हंसारी निवासी तस्कर अर्जुन अहिरवार ने पूछताछ के दौरान बताया है कि वह गांजा की तस्करी काफी दिनों से कर रहा है। यह गांजा उसे रेलवे स्टेशन सम्बलपुर में एक व्यक्ति ने दिया था। उस व्यक्ति का नाम व पता नहीं जानता हूं। बताया था कि एक व्यक्ति झाँसी रेलवे स्टेशन के पास आएगा। यह गांजा उसी को लेकर आया था मगर वह इंतजार करता रहा मगर एजेटं लेने नहीं आया है। इसके पास से 19.860 किग्रा0 गांजा बरामद किया गया
इस टीम को मिली है सफलता
जीआरपी के उपनिरीक्षक संजीव कुमार, उपनिरीक्षक शिवस्वरुप सिंह, आरपीएफ पोस्ट के उपनिरीक्षक हरिओम सिकरवार, आरपीएफ पोस्ट के प्रधान आरक्षी बजरंगीलाल, जीआरपी आरक्षी मनोज कुमार, आरपीएफ पोस्ट के आरक्षी हेमन्त कुमार, विजय शर्मा व साहिल शामिल है।
गांजा तस्कर गिरफ्तार, चार किलो से अधिक गांजा बरामद
मऊरानीपुर थाना पुलिस ने गांजा तस्कर को पकड़ने में सफलता हासिल की। पकड़े गये तस्कर के पास से चार किलो से अधिक गांजा बरामद किया है। मऊरानीपुर थाना पुलिस क्षेत्र में गश्त करते हुए चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा और उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से चार किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया। पकडे गये युवक को थाने लाया गया। पुलिस के मुताबिक नवाबाद थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर निवासी सुरेश कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया।