Jhansi News: मंदिर की घंटियों का फायदा उठाकर चोरों ने की वारदात, 8 मिनट में 20 लाख के जेवर लेकर हुए फरार

Jhansi News: कोतवाली थाना क्षेत्र के शिव परिवार कॉलोनी में प्रतिभा राय परिवार समेत रहती है। वह डीआरएम कार्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात है। रेलकर्मी प्रतिभा राय का कहना है कि गुरुवार की सुबह वह अपने कार्यालय चली गई थीं।;

Report :  Gaurav kushwaha
Update:2024-11-15 18:34 IST

Jhansi News (social media)

Jhansi News: चोरी का एक ऐसा सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। चोरों ने चोरी के लिए ऐसा वक्त चुना, जब मंदिर में आरती के दौरान घंटे बज रहे थे। घंटे की तेज आवाज में एक रेल कर्मी के घर में ताला तोड़कर महज 8 मिनट के रिकॉर्ड टाइम के अंदर 15 से 20 लाख रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। चोरी की वारदात को अंजाम देने तीन शातिर चोर लग्जरी कार से आए थे।

कोतवाली थाना क्षेत्र के शिव परिवार कॉलोनी में प्रतिभा राय परिवार समेत रहती है। वह डीआरएम कार्यालय में क्लर्क के पद पर तैनात है। रेलकर्मी प्रतिभा राय का कहना है कि गुरुवार की सुबह वह अपने कार्यालय चली गई थीं। इसी दौरान कॉलोनी में बने मंदिर में सुबह आरती शुरू हुई। प्रतिभा राय के घर में रह रहे दो अन्य सदस्य मंदिर में हो रही आरती में शामिल होने चले गए। मंदिर की आरती शुरू होकर अगले 10 से 15 मिनट तक चली।

लग्जरी कार से आए तीनों शातिर चोर

लग्जरी कार से आए तीनों शातिर चोर रेल कर्मी के घर चोरी करने से पहले जबरदस्त तरीके से रेकी की। तीनों शातिर चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। इससे पहले तीनों शातिर चोर मंदिर में आरती शुरू होने का इंतजार करते रहे। जैसे ही मंदिर में आरती शुरू हुई। तीनों शातिर चोरों ने रेल कर्मी के घर चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए निकले। सफेद शर्ट पहना शातिर चोर मंदिर के पास ही खड़ा हो गया। जैसे ही मंदिर की आरती शुरू हुई, मंदिर के अंदर लगे इलेक्ट्रॉनिक ढोल और घंटे तेज आवाज में बजने लगे।

रेल कर्मी प्रतिभा राय के घर के बाहर खड़े दोनों चोर घर की दीवार फांदकर अंदर गए और अंदर का दूसरा गेट तोड़कर सीधे उस कमरे में गए जहां पर लाखों रुपए के सोने के आभूषण थे। चोरों ने तकिये के खोल में 15 से 20 लाख रुपए के सोने के आभूषण और नगदी भरकर वापस मकान की दीवार फांदकर बाहर आए और महज 8 मिनट के अंदर ही चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम देकर पैदल मौके से फरार हो गए।

पुलिस टीमें लगा रही हैं पता

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि लग्जरी कार से आए तीन शातिर चोरों ने शिव परिवार कॉलोनी में रहने वाले रेल कर्मचारी प्रतिभा राय के मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इसके लिए टीमें गठित की गई है। सीसीटीवी फुटेज में कैद तीनों चोरों की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमों को लगा दिया गया है।

Tags:    

Similar News