Jhansi News: जेलर पर हमला करने वाले दो और आरोपी गिरफ्तार,बदमाशों ने पुलिस व स्वॉट टीम पर चलाई गोलियां
Jhansi News: पुलिस के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नंबर नौ रेलगंज मोहल्ले में रहने वाले कमलेश यादव के बड़े पुत्र अमित यादव और रेलगंज निवासी अमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
Jhansi News: मंगलवार की शाम एक बार पुलिस व स्वॉट टीम पर जेलर के हमलावरों ने गोलियां चलाई, जिससे पुलिस का स्टॉफ बाल-बाल बच गए। जबकि गोली लगने से पच्चीस हजार का इनामी व उसका साथी घायल हो गया। पकड़े गए हमलावरों के पास से असलहें, तमंचे, कारतूस व बिना नंबर की बाइक बरामद की है। बताया गया कि जेलर पर हमला करने वाले सभी आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिह, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में नवाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह, स्वॉट टीम प्रभारी जितेन्द्र तक्खर अपनी टीम के साथ जेलर पर हमला करने वाले शेष आरोपियों की तलाश में लगे थे। सूचना मिली कि जेलर के दो हमलावर मुस्तरा स्टेशन के पास बने जंगल में खड़े हैं। इस सूचना पर गई टीम ने जंगल में खड़े दोनों युवकों को ललकारा तो उन्होंने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों को पैरों में गोली मार दी जिससे दोनों हमलावर घायल हो गए। घायलों को अस्पताल लाया गया।
पुलिस के मुताबिक प्रेमनगर थाना क्षेत्र के पुलिया नंबर नौ रेलगंज मोहल्ले में रहने वाले कमलेश यादव के बड़े पुत्र अमित यादव और रेलगंज निवासी अमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से तीन मोबाइल फोन, डौंगल, दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस, नौ खोखा कारतूस व बिना नंबर की मोटर साइकिल बरामद की है।
अभी तो यह टेलर है, प्रताड़ना का बदला और लेंगे
आरोपी अमित यादव ने बताया कि उसका पिता कमलेश यादव झांसी जेल में निरुद्ध थे मगर जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता ने उसके पिता का जेल में काफी प्रताड़ित किया था। इसके बाद पिता का झांसी जेल से हमीरपुर जेल स्थानांतरित कर दिया था। हमीरपुर जेल में यहां के जेलर ने फोन करके उसके पिता का वहां भी प्रताड़ित किया था। लगातार पिता को परेशान किया जा रहा है। इस कारण उसका परिवार काफी दुखी हो गया था। जेलर को अच्छी तरह से सुविधा शुल्क भी दी जा रही थी। उसका कहना है कि अभी तो यह टेलर है। पिता को प्रताड़ित करने का बदला और लेंगे। उसका कहना है कि उसके भाई और उसका जेल में परेशान किया जाएगा।
अब तक गिरफ्तार किए गए हैं पांच गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि जेलर पर हमला करने के आरोप में अभी तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें कमलेश यादव के छोटे पुत्र सुमित यादव, पुलिया नंबर नौ निवासी नदीम खान, अशरफ खान, कमलेश यादव के बड़े पुत्र अमित यादव और अमर सिंह को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।