हुकुम सिंह ने की सूबे में राष्ट्रपति शासन की मांग, गृहमंत्री से करेंगे मुलाकात

Update:2016-07-03 19:24 IST

शामली: कैराना से बीजेपी सांसद हुकुम सिंह ने उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। कैराना से हिंदुओं के पलायन की सूची जारी करने से सुर्खियों में आए हुकुम सिंह ने कहा है कि कैराना में लोग सुरक्षित नहीं हैं।

हुकुम सिंह ने जारी की थी कैराना से पलायन की सूची

सुरक्षित नहीं

-कैराना से बीजेपी सांसद बाबू हुकुम सिंह ने कहा कि अब यहां व्यापारी वर्ग सुरक्षित नहीं है।

-कैराना मामले को पूरे देश ने देखा और पूरा देश जागा, लेकिन प्रशासन और बहरी सरकार अभी तक नहीं जागी है।

-उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले ही कुछ बदमाश एक व्यापारी से रु.5000 लूटकर फरार हो गए, और पुलिस में सिकायत की तो बदमाशों ने व्यापारी को धमकाया कि रिपोर्ट वापस लो वरना तुम्हें मार दिया जाएगा।

आंखें मूंदे प्रशासन

-उन्होंने कहा कि एक सिनेमा हॉल का मालिक समेत कुछ लोगों ने उनसे बताया कि टिकटों की बिक्री सिर्फ 15-20 होती है और असामाजिक तत्वों की तादाद 70-80 तक होती है।

-मनोरंजन कर की चोरी करना और कराना दोनों ही अपराध है, लेकिन यह कर्म कैराना में चल रहा है।

-प्रशासन अब भी अपनी आंखें पूरी तरह बंद किए बैठा है और किसी कार्रवाई नहीं की जा रही हैष।

पलायन की सूची के बाद से चर्चा में है कैराना

राष्ट्रपति शासन की मांग

-हुकुम सिंह ने कहा कि मैं पहले भी राज्यपाल और गृह मंत्री से मिला था, और फिर गृह मंत्री से मिलने जा रहा हूं और उनसे पूछूंगा कि हमारी समस्या का समाधान होगा या नहीं?

-हुकुम सिंह ने कहा कि गृहमंत्री से कहूंगा कि कुछ भी करें, कैसे भी करें, राष्ट्रपति शासन लगाएं मगर हमारी जान की सुरक्षा जरूर करें।

-उन्होंने कहा कि संतों के दल ने भी माना कि कैराना और उसके आसपास कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है।

-बीजेपी सांसद शामली नगरपालिका में पत्रकारों से बात कर रहे थे।

Tags:    

Similar News